सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' जैसे शोज में चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई हंसिका मोटवानी इस समय हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। हंसिका महज 15 साल की थीं, जब उन्होंने तेलुगु फिल्म 'देसमुदुरु' से डेब्यू किया था। इस फिल्म से उनकी फैन-फॉलोइंग और बढ़ गई। इस दौरान कुछ लोगों ने हंसिका की मां पर आरोप लगाया कि उन्होंने हंसिका को जल्दी बड़ा करने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिया था।
भाभी के गंभीर आरोपों के बीच हंसिका मोटवानी की पोस्ट वायरल, जानिए क्या लिखा?
हंसिका और उनकी मां ने किया था खबरों पर रिएक्ट
हंसिका ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा था, 'यह सेलिब्रिटी होने का एक हिस्सा है। जब मैं 21 साल की थी, तब उन्होंने ऐसी बकवास खबर लिखी थी। आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। अगर मैं उस समय इसे सहन कर सकती थी तो मैं इस बार भी इसे सहन कर सकती हूं। लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे एक महिला के रूप में बड़ा करने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए। जब मैं आठ साल की थी, तभी मैं एक्ट्रेस बन गई थी।'
वहीं इस बारे में बात करते हुए हंसिका मोटवानी की मां ने कहा, 'अगर यह सच है, तो मैं टाटा, बिड़ला से भी अमीर हो गई हूं। मुझे इस बात पर आश्चर्य है कि जो लोग यह लिखते हैं, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं, हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र में ही बड़ी हो जाती हैं।'
क्या ये एक्ट्रेस हुई Aashiqui 3 से आउट, आखिर क्या है वजह
शादी के समय इस वजह से सुर्खियों में आई थीं हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को सोहेल कथूरिया के साथ शादी की थी। उस दौरान भी हंसिका खूब चर्चा में थीं, क्योंकि उन्होंने अपनी दोस्त रिंकी के ही पति से शादी कर ली थी। दिलचस्प बात यह है कि हंसिका 2014 में सोहेल और रिंकी की शादी में भी शामिल हुई थीं।
और पढ़ें..
इस एक्टर ने शो में दिया इंटीमेट सीन, फिर हीरोइन के पिता का आया कॉल और फिर…