- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: Rajpal Yadav के 10 सबसे Funny किरदार, देखते ही छूट जाती है लोगों की हंसी
PHOTOS: Rajpal Yadav के 10 सबसे Funny किरदार, देखते ही छूट जाती है लोगों की हंसी
राजपाल यादव 54 साल के हो गए! उनकी फिल्मों के 10 सबसे मजेदार किरदार, जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकेगी। 'भूल भुलैया' से 'लेडीज टेलर' तक, हर रोल है खास।

Rajpal Yadav Funny Roles: 54 साल के हुए राजपाल यादव ने बॉलीवुड फिल्मों में कई यादगार और मजेदार किरदार निभाए हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं कि उन्हें देखते ही लोगों की हंसी छूट जाती है। नज़र डालिए राजपाल यादव के 10 सबसे मजेदार किरदारों पर…
'भूल भुलैया' (2007) के छोटा पंडित। फिल्म की रिलीज को 18 साल बीत चुके हैं। लेकिन लोगों के जेहन में राजपाल यादव का यह किरदार अब भी ताजा है।
2006 में रिलीज हुई ‘चुप चुप के’ राजपाल यादव के किरदार बांडया की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुई। उनके किरदार ने दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया था।
2007 में आई 'ढोल' में राजपाल यादव ने मार्तंड कवडू धामधेरे उर्फ़ मारू का रोल निभाया था और यह उनके सबसे फनी किरदारों में से एक है।
2005 की फिल्म में ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के हीरो सलमान खान थे। लेकिन राजपाल यादव का थापा का किरदार बेहद मजेदार था, जो बीच-बीच में आकर कॉमेडी के डोज़ को डबल कर जाते हैं।
राजपाल यादव ने 2008 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर ‘भूतनाथ’ में एंथनी का छोटा सा, लेकिन मजेदार किरदार निभाया था।
'मालामाल वीकली' के बाजे सिंह बाजबहादुर के रोक को कौन भूल सकता है। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजपाल यादव बाजे का रोल कर छा गए थे।
2010 में अक्षय कुमार स्टारर ‘खट्टा मीठा’ में राजपाल यादव ने रंगीला का रोल निभाया था, जो अपने नाम के अनुरूप रंगीला ही था।
राजपाल यादव 2007 में रिलीज हुई सलमान खान, गोविंदा और कैटरीना कैफ स्टारर ‘पार्टनर’ में छोटा डॉन बनकर हंसाते नज़र आए थे।
2013 में रिलीज हुई संजय दत्त स्टारर ‘पुलिसगिरी’ में राजपाल यादव ने टूटू नाम का मजेदार किरदार निभाया था।
2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘लेडीज टेलर’ में राजपाल यादव चंदर नाम लेडीज टेलर के लीड रोल में थे और दर्शकों को कॉमेडी का डोज़ देते दिखाई दिए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

