सार
Dharmendra Wanted Daughters Get Married At Young Age. हेमा मालिनी हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे धर्मेंद्र हमेशा अपनी बेटियों की शादी को लेकर चिंतित रहते थे और चाहते थे कि उनकी शादी जल्दी और कम उम्र में ही हो जाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. हेमा मालिनी (Hema Malini) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट है। उन्होंने एक बार फिर अपनी बात रखी और इस बार भी उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। हालांकि, वह यह भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में किसी को भी दखल देने का हक नहीं है। हेमा ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात की कि कैसे धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के लिए एक अच्छे पिता थे, और कैसे वह उनकी जल्द शादी को लेकर चिंतित रहते थे। हेमा ने कहा-"मेरे दो बच्चे हैं। उनकी परवरिश बहुत अच्छी तरह से हुई है। धरम जी हमेशा साथ रहे और यही सबसे अच्छी बात है। रियल में वह चिंतित रहते थे कि शादी होना चाहिए बच्चों का जल्दी। मैंने कहा, "होगा, जब समय सही होगा, तो सही व्यक्ति आएगा। भगवान और गुरु मां के आशीर्वाद से, सब कुछ हुआ।"
शादी के बाद अलग घर में रही हेमा मालिनी
धर्मेंद्र से शादी करने के बाद भी हेमा मालिनी हमेशा एक अलग घऱ में रही और और उन्होंने इस बात को खुले तौर पर स्वीकार भी किया है। आपको बता दें कि करन देओल की शादी में न बुलाए जाने के कारण हेमा और धर्मेंद्र की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। इससे एक बार फिर यह विवाद छिड़ हो गया कि धर्मेंद्र के पहले परिवार ने उनके दूसरे परिवार यानी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा और अहाना को स्वीकार नहीं किया गया। हाल ही में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को शादी में ना बुलाए जाने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और उन्होंने बताया कि उनके मन में उनके लिए बेहद प्यार और सम्मान है।
1980 में की थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने शादी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ी। धर्मेंद्र शादीशुदा थे फिर भी हेमा को अपना बनाना चाहते थे। उन्होंने ये तक फैसला कर लिया था कि वह पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देकर हेमा से शादी करेंगे। हालांकि, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। फिर धर्मेंद्र ने हेमा से धर्म बदलकर शादी की। कपल की शादी 1980 में हुई थी, इसमें सिर्फ हेमा के भाई और भाभी ही शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें...
Devdas @ 21: वक्त के साथ और निखर गई ऐश्वर्या राय, माधुरी- SRK के चेहरे की फीकी पड़ी रंगत
OMG 2: HIT के चक्कर में कहीं भारी ना पड़ जाए अक्षय कुमार को 1 गलती