नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाउस हेल्प ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान ने हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह का एक वीडियो शेयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में मांजी - द माउंटनमेन के एक्टर की हाउस हेल्प ( कर्मचारी) ने अब उन पर कई आरोप लगाए हैं। नवाजुद्दीन के अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ विवाद चल रहा है। दोनों के तल्ख रिश्ते पहले से ही सुर्खियां बटोर रहे थे । इससे पहले 23 जनवरी को नवाज की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने आएशा एफआईआर दर्ज कराई थी। अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें नवाज की हाउस हेल्प उन पर उन्हें दुबई में बिना किसी हेल्प छोड़ने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं।

नवाजुद्दीन के खिलाफ हाउस हेल्प ने लगाए गंभीर आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाउस हेल्प ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान ने हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह का एक वीडियो शेयर किया। इसमें सपना रोते हुए कहती है कि वह नवाजुद्दीन की वजह से दुबई में फंसी हुई हैं । वहीं वकील रिजवान ने सपना की 'गलत' हायरिंग के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कैसे वीजा शुल्क के बहाने उनका पेमेंट नहीं दिया गया।

हाउस हेल्प को छोड़ा असहाय

एक बयान में वकील ने इस बात का भी जिक्र किया कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक सपना को एक अननोन कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर हायर किया गया था । दरअसल सपना दुबई में पढ़ रहे नवाज़ुद्दीन के नाबालिग बच्चों की देखभाल कर रही थी । वहीं सपना ने कहा कि नवाजुद्दीन ने उन्हें पूरी तरह से असहाय करके दुबई में छोड़ दिया है, उनके रहने खाने के लिए कोई पैसा नहीं छोड़ा।'

Scroll to load tweet…

आलिया के वकील ने किया चौंकाने वाला दावा

इससे पहले आलिया सिद्दीकी के वकील ने आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके फैमिली मेंबर ने फरयादिया को 'खाना, बिस्तर, नहाने के लिए बाथरूम' तक इस्तेमाल नहीं करने दिया था। रिजवान सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, " नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी फैमिली मेरी मुवक्किल आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए पूरा जतन किया । इसके बाद आलिया ने अपने वकील के जरिए पुलिस को शिकायत दर्ज की है।