सार

धूम 2 के 18 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से सामने आए हैं। ऋतिक ने 26 घंटे लगातार शूटिंग की और बिपाशा ने बिकिनी सीन के लिए 3 दिन तक सिर्फ संतरे खाए!

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार ऐसी फिल्में बन जाती है, जिन्हें लोग सालों साल तक याद रखते हैं। ऐसी फिल्मों को देखना लोग हमेशा पसंद भी करते हैं। इन्हीं में एक फिल्म है धूम 2, जो 18 साल पहले आई थी और बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के तले बनी फिल्म धूम 2 से ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan), अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की किस्मत भी चमक गई थी। आपको बता दें कि फिल्म में ऋतिक ने विलेन का रोल प्ले किया था। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म को संजय गढ़वी ने डायरेक्ट किया था। धूम 2 की रिलीज के 18 साल पूरे होने पर आपको इससे जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं...

ऋतिक रोशन ने 26 घंटे लगातार शूटिंग की थी

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन ने धूम 2 के लिए लगातार 26 घंटे शूटिंग की थी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने खाना पीना तक छोड़ दिया था। कहा जाता है कि अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए उन्हें बर्फ के टुकड़े खाने पड़े थे। ऋतिक ने लगातार 26 घंटे शूटिंग करने के बाद जमकर चॉकलेट्स और आइसक्रीम खाई थी। फिल्म में ऋतिक का लुक और स्टाइल उस दौरान खूब चर्चा में रहा था। ऋतिक सबके फेवरेट बन गए थे।

बिकिनी सीन के लिए संतरे खाए थे बिपाशा बसु ने

बिपाशा बसु भी फिल्म धूम 2 का हिस्सा थी। इस फिल्म में बिकिनी सीन था। इस सीन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है। बताया जाता है कि समुंदर किनारे शूट होने वाले बिकिनी सीन के लिए बिपाशा ने अपना वजन तो घटाया ही था साथ इस सीन को शूट करने से पहले उन्होंने 3 दिन तक सिर्फ संतरे ही खाए थे। कम ही लोग जानते हैं कि बिपाशा वाला रोल पहले प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था।

धूम 2 में विलेन बने थे ऋतिक रोशन

2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू करने के बाद ऋतिक रोशन रातोंरात स्टार बन गए थे। इसके बाद उनकी कभी खुशी कभी गम और फिर धूम 2 आई। धूम 2 में ऋतिक ने अपनी हीरो वाली इमेज से हटकर विलेन का किरदार निभाया था। ये रोल कर ऋतिक धूम 2 के लीड हीरो अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पर भारी पड़ गए थे। विलेन का रोल प्ले करने को लेकर ऋतिक ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं हमेशा से फिल्मों में चैलेंजिग और पुराने किरदारों से अलग करने की सोचता हूं। ऐसे में जब मेरे पास धूम 2 के आर्यन का किरदार आया था तो तुरंत तैयार हो गया।'

धूम 2 से जुड़े फैक्ट्स

धूम 2 की शूटिंग भारत के अलावा डरबन और रियो डी जनेरियो में की गई, जो ब्राजील में शूट होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्म बनी। धूम 2 को 24 नवंबर 2006 को रिलीज किया गया था, जिसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे। फिल्म के एक्शन सीन्स, साउंडट्रैक, सिनेमैटोग्राफी और स्टार्स की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी। 42 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में 151 करोड़ का कलेक्शन किया था। धूम 2 2006 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। रिलीज के वक्त तो धूम 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, बाद में ओम शांति ओम ने इसे पीछे छोड़ दिया और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन थी।

ये भी पढ़ें...

भाई की Roka Ceremony, करीना-करिश्मा का जलवा, महफिल लूट ले गई नीतू सिंह

बवाल था ऐश्वर्या-ऋतिक का वो KISS, बच्चन फैमिली में क्यों मची थी खलबली?