सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल ( Ameesha Patel) की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। ये फिल्म 2000 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्मों बनी थी। इस फिल्म के लिए ऋतिक को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं ऋतिक फिल्म की सक्सेस को झेल नहीं पाए थे और सदमे में चल गए थे। इतना ही नहीं वे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री तक छोड़ने का मन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें...
ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ बनी साध्वी, कौन है महाकुंभ पहुंची ये हसीना
महीनों कमरे में बंद होकर खूब रोए ऋतिक रोशन
25 साल पहले ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो गई थी। फिल्म के साथ ही ऋतिक भी जमकर लाइमलाइट में आ गए थे। हर कोई ऋतिक का दीवना हो गया था। ऋतिक से मिलने हजारों की संख्या में फैन्स उनके घर के बाहर जमा होने लगे थे। इतना सबकुछ देखकर ऋतिक घबरा गए थे और सदमे में चले गए थे। वे 2-3 महीने तक अपने कमरे में बैठकर रोया करते थे। राकेश रोशन ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बेटे को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- मैंने ऋतिक से पूछा था कि वो क्यों रो रहा है। उसने कहा था- "मैं ये सब हैंडल नहीं कर सकता हूं। मुझसे मिलने लोग आ रहे हैं, मेरे साथ फोटो खींचवाना चाहते थे, मुझे कुछ समझने और सीखने का मौका ही नहीं मिल रहा है। मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं। तब मैंने उसे समझाया था कि जब सक्सेस मिलती है तो ऐसा होता है और इसी के साथ हमें आगे बढ़ना पड़ता है"।
आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि ऋतिक ने अपने नाना जे ओम प्रकाश की फिल्म आशा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। ये फिल्म 1980 में आई थी। इसके बाद वे अपने पापा की फिल्म भगवान दादा में नजर आए। बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है थी। इसके बाद वे फिजा, मिशन कश्मीर, यादें, कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगे, कोई मिल गया, कृष, धूम 2, जोधा अकबर, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष 3 जैसी फिल्मों में नजर आए। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म फाइटर में दिखे थे। उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 है, जो इसी साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
2025 में नहीं आएगी इन 7 स्टार की कोई फिल्म, लिस्ट में SRK-ऐश्वर्या भी
बिना मेकअप ऐसी दिखतीं हैं 20+ ये 8 हसीनाएं, एक को नहीं पहचान पाएगा कोई