- Home
- Entertainment
- Bollywood
- War 2 Vs Coolie: दूसरे सोमवार दोनों फ़िल्में धड़ाम, रजनीकांत की मूवी का ऋतिक रोशन की फिल्म से भी बुरा हाल
War 2 Vs Coolie: दूसरे सोमवार दोनों फ़िल्में धड़ाम, रजनीकांत की मूवी का ऋतिक रोशन की फिल्म से भी बुरा हाल
War 2 Vs Coolie Box office Report: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' दूसरा वीकेंड ख़त्म होते ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। यही हाल रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का है। जानिए दूसरे सोमवार दोनों फिल्मों की कमाई कितनी रही...

'वॉर 2' ने दूसरे सोमवार को कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के बाद 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 'वॉर 2' ने लगभग 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 11वें दिन (दूसरे रविवार) के मुकाबले कमाई में लगभग 68 फीसदी की गिरावट आई है। रविवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'कुली' ने दूसरे सोमवार को कितना कलेक्शन किया?
रजनीकांत की 'कुली' का हाल दूसरे सोमवार 'वॉर 2' से भी खराब रहा। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 12वें दिन करीब 2.08 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे रविवार के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में लगभग 81.67 फीसदी की कमी आई है। रविवार को फिल्म ने 11.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'वॉर 2' का 12 दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' ने 12 दिन में भारत में नेट 224.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसमें 204.25 करोड़ रुपए इसने पहले हफ्त्ते में ही कमा लिए थे। यानी दूसरे हफ्ते के शुरुआती चार दिन (शुक्रवार से सोमवार) में फिल्म ने सिर्फ 20 करोड़ रुपए कमाए हैं।
'कुली' ने अब तक कुल कितनी कमाई की?
12 दिन के बाद 'कुली' का भारत में नेट कलेक्शन लगभग 259.43 करोड़ रुपए हो गया है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते के शुरुआती चार दिन में फिल्म ने 29.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' और 'कुली' में से कौन आगे?
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'कुली' यहां भी 'वॉर 2' से ज्यादा कमाई कर रही है। 'कुली' ने अभी तक दुनियाभर में 482 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है तो वहीं 'वॉर 2' ने वर्ल्डवाइड तकरीबन 343 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ओवरसीज में 'वॉर' की कमाई 75 करोड़ से ज्यादा है तो वहीं, 'कुली' ने 174 करोड़ से ज्यादा कूट डाले हैं।