- Home
- Entertainment
- Bollywood
- IMDb की लिस्ट में ढाई दशक का सबसे बड़ा एक्टर, 25 टॉप मूवी में से 7 में किया काम
IMDb की लिस्ट में ढाई दशक का सबसे बड़ा एक्टर, 25 टॉप मूवी में से 7 में किया काम
IMDb Last 25 Year: बॉलीवुड स्टार्स की पॉप्युलैरिटी को आंकते हुए आईएमडीबी ने टॉप एक्टर्स की लिस्ट शेयर की है। इसमें साल 2000 से 2025 के मोस्ट सर्चेबल सेलेब्स और फिल्मों की लिस्ट शेयर की गई है।

आईएमडीबी ने जारी की पिछले 25 साल की लिस्ट
इंडियन सिनेमा में फिल्मों की कहानी और उसके कंटेंट से ज्यादा फिल्म स्टार की इमेज और उनकी लोकप्रियता दर्शकों पर असर डालती है। कुछ फिल्में तो उसके स्टार क्रेडेबिलिटी पर हिट हो जाती है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में कहानी से ज्यादा उनका स्टारडम भारी पड़ जाता है।
ढाई दशक में लगातार बढ़ी शाहरुख की पॉप्युलैरिटी
25 सालों में सुपरस्टार्स की अदाकारी से ज्यादा उनकी क्रेडिट और फैन फॉलोइंग ने फिल्मों को हिट कराया है। इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी ने हाल ही में एक लेटेस्ट रिपोर्ट रिलीज की है, जिसमें बीते 25 सालों ( 2000 से 2025 ) की टॉप मूवी से लेकर मोस्ट सर्च किए गए सेलेब्रिटी के बारे में बताया गया है।
आमिर खान को छोड़ा पीछे
इन सालों में शाहरुख खान ने अपने पेरेलल आमिर खान, सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है। किंग खान सबसे प्रोलफिक एक्टर बन गए हैं। 60 की उम्र में शाहरुख पूरी एनर्जी के साथ एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें -
Thalapathy Vijay ने करूर भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी, अपने वीडियो में कह गए ये 5 बड़ी बातें
सबसे आगे निकले किंग खान
आईएमडीबी की मोस्ट प्रोल्फिक लिस्ट के मुताबिक जनवरी 2000 से अगस्त 2025 के बीच रिलीज मूवी को शामिल किया गया। हर साल से 5 फिल्में सिलेक्ट की गई हैं। वर्ल्ड वाइड इन फिल्मों को 91 लाख से अधिक यूजर रेटिंग मिली है। अब इसमें जो फिल्में शामिल हैं, उनमें शाहरुख खान स्टारर 20 मूवी, जिनमें वे या तो लीड एक्टर ( 7 मूवी ) हैं, या फिर उनका कैमियो है, या फिर उनकी रेड चिलीज ने मूवी को प्रोड्यूस किया है। यही वजह है कि वो अपने पेरेलल सभी सितारों से आगे निकल गए हैं।
एसआरके की मूवी ने दिखाया दम
आईएमडीबी की लिस्ट के मुताबिक 2000 से 2025 की सर्वश्रेष्ठ मूवी में 2000 से 2005 की लिस्ट पर गौर करें तो साल 2000 में अमिताभ के साथ मोहब्बतें, 2001 में एक बार फिर अमिताभ के साथ कभी खुशी कभी गम, 2002 में देवदास, 2003 में कल हो न हो और 2004 में वीर जारा ने टॉप रैकिंग हासिल की है। साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी, 2010 में माई नेम इज खान भी आईएमडीबी की लिस्ट में शोभा बढ़ा रही हैं।
देश के सबसे पॉपुलर एक्टर
जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक शाहरुख खान की पॉप्युलैरिटी में लगातार इजाफा हुआ है। बीते 25 सालों में रिलीज हुईं चुनिंदा और शीर्ष 130 फिल्मों में 20 में तो किंग खान लीड एक्टर हैं। कुछ साल ऐसे भी रहे जब उनकी कोई मूवी रिलीज नहीं हुई, लेकिन बावजूद वे सुर्खियों में बने रहे। इस दौरान वे IMDb की वीकली टॉप 10 सेलिब्रिटी की लिस्ट से भी बाहर नहीं हुए।
ये भी पढ़ें -
Box Office: 9 महीने में रिलीज हुईं 1214 मूवी, 7 फिल्म इंडस्ट्री में किसने की सबसे ज्यादा कमाई