- Home
- Entertianment
- Bollywood
- श्रीदेवी को वो एक घटना ले आई थी बोनी कपूर के करीब, इस फिल्म के लिए मुंहमांगी रकम देने हो गए थे तैयार
श्रीदेवी को वो एक घटना ले आई थी बोनी कपूर के करीब, इस फिल्म के लिए मुंहमांगी रकम देने हो गए थे तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी हमेशा लोगों के ज़ेहन में रहती हैं। चांदनी नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस ने साल 1975 में हिदी फिल्म 'जूली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
एक्ट्रेस ने हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है। एक समय जितना क्रेज़ राजेश खन्ना का था, श्री देवी ने भी उतना सम्मान हासिल कर लिया था।
श्रीदेवी इतनी खूबसूरत थी कि उनके को-एक्टर के साथ उनका नाम ज़ुड़ना तया माना जाता है । कथित तौर पर एक्ट्रेस का अफेयर मिथुन चक्रवर्ती और जीतेंद्र के साथ था । मिथुन के साथ तो उनकी शादी के चर्चे भी खूब वायरल हुए थे ।
हालांकि श्रीदेवी ने बोनी कपूर का हाथ थामकर सबको चौंका दिया था । दोनों की मोहब्बत एकदम फिल्मी लव स्टोरी की तरह है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर सबसे पहले कहां मिले, ये मोहब्बत कैसे परवान चढ़ी, ये जानने में लोगों की दिलचस्पी बरकरार है। दरअसल साल 2013 में बोनी कपूर ने इंडिया टुडे वुमन सम्मिट के दौरान श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया था। इससे पहले वे एक तमिल फिल्म मे भी श्रीदेवी को देख चुके थे। इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर इंडिया का ऑफर दिया था ।
बोनी कपूर और अनिल कपूर मिलकर मिस्टर इंडिया कहानी पर काम कर रहे थे । बोनी इस मूवी में हर हाल में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। वहीं श्रीदेवी की मां ने उस दौरान एक्ट्रेस की फीस में बड़ा इजाफा कर दिया था।
श्रीदेवी इससे पहले 8 या साढ़े 8.50 लाख रुपए ले रहीं थी । वहीं उनकी मां ने मिस्टर इंडिया के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड कर दी थी । वहीं बोनी कपूर तो श्रीदेवी पर इस कदर फिदा थे, कि उन्होंने 11 लाख रुपए देने का वादा कर दिया था ।
बोनी कपूर के इस तरह हीरोइन पर पैसा लुटाने पर अनिल कपूर उखड़ गए थे। दरअसल इस मूवी में अनिल कपूर और बोनी कपूर पार्टनर थे। एक एक्ट्रेस को इतनी फीस देने पर अनिल कपूर नाराज़ हो गए थे। कुछ बड़े लोगों के समझाने पर उन्होंने वापस मिस्टर इंडिया को ज्वाइन किया था । हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और उनके बीच स्थितियां नॉर्मल नहीं थी।
श्रीदेवी यूं तो किसी का घर तोड़कर अपना आशियाना नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन बोनी कपूर की मोहब्बत ने आखिरकार उन्हें इसके लिए मना ही लिया था।
बोनी कपूर एक्ट्रेस श्रीदेवी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। वे एक्ट्रेस के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे। जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वैनिटी वैन और पर्सनल सेकेट्रेरी के बारे में चर्चा तक नहीं होती थी। उस दौर में श्रीदेवी को ये सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं थी।
1993 के बंबई सीरियल ब्लास्ट के दौरान श्रीदेवी मुंबई की होटल में थी। माहौल खराब होने की वजह से वे मुंबई से निकल नहीं पा रही थी । ऐसे समय बोनी कपूर ने एक्ट्रेस को रिक्वेस्ट करके अपने घर में पनाह दी थी ।
श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका हुनर और रियलस्टिक एक्टिंग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । वे हमेशा हमेशा के लिए फैंस के बीच रच बस गई हैं। श्रीदेवी के जन्मदिन पर उनकी बेटी जाह्नवी ने एक स्पेशल नोट लिखा है। देखें पोस्ट