सार

अक्षय कुमार ने भारी विरोध के बाद गुटखा के ब्रांड एंबेसडर से किनारा कर लिया था । हालांकि अब एक साल बाद, एक्टर इस ऐड के साथ वापस आ गए हैं। नए ऐड में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान भी पान मसाला ब्रांड का प्रचार करते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) एक बार फिर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। खिलाड़ी कुमार को लोगों ने उनके नए गुटखा विज्ञापन के लिए जमकर खरीखोटी सुनाई है। अक्षय कुमार, जो इस समय अपनी हालिया फिल्म, मिशन रानीगंज ( Mission Raniganj ) की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं । मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने और उसका सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्टर को पहले भी ट्रोल किया गया था। इस बार वे एक नए विज्ञापन की वजह से विवादों में आ गए हैं।

गुटखा विज्ञापन में लौंटे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार उन एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं जो अपने फैंस की रिक्वेस्ट को टाल नहीं सके थे। एक्टर ने भारी विरोध के बाद गुटखा के ब्रांड एंबेसडर से किनारा कर लिया था । हालांकि अब एक साल बाद, अक्षय कुमार इस ऐड के साथ वापस आ गए हैं। अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान भी पान मसाला ब्रांड का प्रचार करते दिख रहे हैं।

अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान फिर आए साथ

ब्रांड ने हाल ही में एक नया ऐड रिलीज़ किया है जिसमें अक्षय, शाहरुख, अजय और बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा शामिल हैं। जब से यह क्लिप ऑनलाइन सामने आई है, नेटिज़न्स ने वेलकम एक्टर को 'पाखंडी' बताया है।

गुटखा का विज्ञापन करते दिखे तीन सुपरस्टार

नया पान मसाला ऐड शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ शुरु होता है । दोनों कार में अक्षय कुमार का इंतजार करते हुए रहे होते हैं । अक्षय कुमार अपने घर केअंदर कान में हेडफोन लगाकर म्यूजिक का आनंद ले रहे है। इस दौरान अजय देवगन एक बॉल फेककर अक्षय कुमार के डोर का सीसा तोड़ देते हैं । सौंदर्या शर्मा जैसे ही गेट खोलकर बाहर आती है। अजय देवगन पाउच खोलकर गुटखा खाते हैं। इसकी सुगंध अक्षय कुमार तक पहुंच जाती है। इसके बाद वे खुद अजय देवगन और शाहरुख खान के पास आ जाते हैं।

 

 

 

गुटखा विज्ञापन करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

हालांकि, ये क्लिप सामने आते ही लोगों ने अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरु कर दिया है । क्योंकि उन्होंने एक साल पहले इस विज्ञापन के लिए यूजर्स से माफ़ी मांगी थी । एक बार फिर उसी विज्ञापन में नज़र आने पर लोगों ने उन्हें पाखंडी बताया है ।

एक यूजर ने लिखा, “अक्षय की फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्हें विज्ञापन छोड़ने का पछतावा हो रहा होगा,” जबकि दूसरे ने कहा, “दोगलापन अपने चरम पर है।” तीसरे ने लिखा, “पाखंड की कोई सीमा नहीं है।”