सार

Alia Bhatt Out Of Nitesh Tiwari Ramayan. कहा जा रहा है कि आलिया डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण से बाहर हो गई हैं। हालांकि, रणबीर कपूर अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि फिल्म अभी भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और यश (Yash) जैसे सुपरस्टार्स के साथ डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayan) बॉलीवुड में सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जहां फैन्स बड़े पर्दे पर स्टार्स को भगवान राम, सीता और रावण का किरदार निभाते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि आलिया भट्ट ने फिल्म छोड़ दी है। जी हां, आपने सही पढ़ा, पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो आलिया, जो सीता की भूमिका निभाने वाली थीं, ने डेट इश्यू की वजह फिल्म छोड़ दी है। हालांकि, रणबीर अभी भी फिल्म का हिस्सा है।

इस साल दिसंबर में फ्लोर पर आएगी Ramayan

रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की रामायण इस साल दिसंबर में फ्लोर पर आने वाली है। हालांकि, सामने आ रही खबरों की मानें तो टाइमलाइन में बदलाव होता दिख रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तीन पार्ट वाली फिल्म अभी भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और दिसंबर तक इसकी तैयारी पूरी नहीं हो सकेगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यश का लुक टेस्ट अभी भी जारी है और वह अभी भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बातचीत की स्टेज पर ही हैं। हालांकि, निर्माता यश को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने को लेकर एक्साइटेड हैं। यश ने कथित तौर पर एक बड़े पैमाने की एक्शन थ्रिलर के लिए निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ भी कमिटमेंट किया है, इसलिए रामायण में उनकी कास्टिंग इस बात पर निर्भर करती है कि उनकी प्रायरिटी पर कौन है।

रामायण को लेकर नितेश तिवारी ने कही थी ये बात

इससे पहले, जब पूछा गया कि क्या ओम राउत की आदिपुरुष को मिली प्रतिक्रिया के बाद वे फिल्म को लेकर अतिरिक्त सतर्क हैं, तो नितेश तिवारी ने कहा था कि उन्हें अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें विश्वास है कि वह ऐसा कंटेंट लेकर नहीं आएंगे जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों। आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में थे। नितेश तिवारी और रवि उद्यावर द्वारा निर्देशित रामायण के 2024 तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...

आखिर क्यों सेक्स और इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहती अमीषा पटेल ?

हाई बजट, तगड़ी स्टारकास्ट, फिर भी FOLP होने से नहीं बची ये 8 फिल्में

Jawan को झटका, SRK की 300 Cr की फिल्म से 7 सीन्स हटाने के ऑर्डर

राखी सावंत के सामने क्या दूसरी लड़कियों से सेक्स करता था आदिल ?