सार

Ranveer Singh Don 3 Teaser. कुछ मिनट पहले ही फरहान अख्तर इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म डॉन 3 का टीजर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद कन्फर्म हो गया है कि फिल्म में शाहरुख खान नहीं रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। मेकर्स ने बताया फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने बता ही दिया कि उनकी डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी में शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में होंगे। फरहान ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर डॉन 3 (Don 3) का टीजर शेयर किया है। उन्होंने टीजर शेयर कर लिखा- नए युग की शुरुआत.. #Don3. इसके साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह को भी टैग किया है। हालांकि, फिल्म के टीजर में शाहरुख की जगह रणवीर को देख कईयों को झटका लगा। कईयों को टीजर के साथ रणवीर भी पसंद नहीं आए। एक ने लिखा - ये इस फिल्म आखिरी किश्त होगी क्योंकि रणवीर सिंह फिल्म को ले डूबेगा। एक अन्य ने लिखा- 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढना भी नहीं चाहेगी। एक बोला- रणवीर का शाहरुख जैसा डॉन बन पाना, मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। टीजर के साथ मेकर्स ने बताया कि फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में कियारा अडवाणी, रणवीर की हीरोइन हो सकती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

कैसा है Don 3 का टीजर

सामने आए टीजर में देखा जा सकता है कि खिड़की के बाहर रोशनी से जगमगाता शहर दिखाई दे रहा है और एक शख्स हुडी पहने कमरे में बैठा हुआ है। फिर बंदूक से गोली चलती है और रणवीर सिंह की छोटी सी झलक देखने को मिलती है। इसके बाद शख्स जलते हुए लाइटर को पैर पटककर उठाता है और अपनी सिगरेट जलाता है। इसी के साथ रणवीर कश उड़ाते नजर आते हैं। पूरे टीजर के बैकग्राउंड में रणवीर की आवाज में डायलॉग सुनने को मिल रहा है। वे कहते है- शेर जो सो रहा वो जागेगा कब, पूछते है ये सब। उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को, क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी, फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है, तुम तो जानते हैं जो मेरा नाम है, 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, पर पकड़ पाया है मुझको कौन.. मैं हूं डॉन।

पसंद नहीं आया डॉन 3 का टीजर

डॉन 3 के टीजर में रणवीर सिंह को देख कई फैन्स निराश हुए। टीजर देखने के बाद लोग इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- नो SRK नो डॉन। एक अन्य ने लिखा- हमने इतने सालों तक डॉन 3 का इंतजार किया ताकि आप लोग वास्तविक डॉन की जगह ले सकें। अविश्वसनीय रूप से निराशा हुई। एक ने रणवीर सिंह पर तंज कसते हुए लिखा- तुम उसके जैसे नहीं बन सकते भाई! डॉन अपने आकर्षण और अपनी स्टाइल के लिए जाना जाता है और आप उससे कोसों दूर हैं... पूरी तरह से निराश! एक बोला- ऐसा लग रहा मिस्टर फैसु को कास्ट कर दिए डॉन के लिए। एक बोला- मुझे रणवीर पसंद है... लेकिन डॉन शाहरुख खान को बनना होगा। सच कहूं तो SRK की आवाज में डायलॉग कहीं अधिक दमदार होते हैं। एक ने लिखा- रणवीर सिंह को शाहरुख से रिप्लेस किया हैं और वो किरदार को जस्टिफाई कर सकते हैं, लेकिन शाहरुख के बिना डॉन, टॉम क्रूज के बिना मिशन इम्पॉसिबल की तरह है।

ये भी पढ़ें...

2 दिन, 4 धांसू फिल्में, BOX OFFICE पर 1st डे ये सुपरस्टार मारेगा बाजी

BOX OFFICE पर क्या सनी देओल-अक्षय कुमार दोहराएंगे इतिहास, जानें Twist

इतने आलीशान बंगले में रहते हैं महेश बाबू, पास है 256 Cr की प्रॉपर्टी