काजल राधवानी बन गई गैंगस्टर, 'नाम बदनाम' में दिखा धांसू लुक, देखें ट्रेलर

| Mar 18 2023, 04:19 PM IST

Kajal Radhwani

सार

भोजपुरी फिल्म 'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक के साथ धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक देखने से पता चलता है कि यह एक्शन के साथ इमोशन की कहानी है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस डायरेक्टर विष्णु शंकर बेलू की अपकमिंग फिल्म 'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसमें काजल राघवानी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं, वहीं उनके अपोजिट गौरव झा को बतौर हीरो साइन किए गए हैं।

'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक रिलीज़

Subscribe to get breaking news alerts

भोजपुरी फिल्म 'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक के साथ धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक देखने से पता चलता है कि यह एक्शन के साथ इमोशन की कहानी है। ट्रेलर में काजल राघवानी का किरदार दर्शकों को उलझनों में डाल रहा है । दरअसल बदनाम में काजल राघवानी डायना नाम की दबंग गैंगस्टर के किरदार में नज़र आ रही हैं। वहीं ट्रेलर के दूसरे हिस्से में उनका अलग ही किरदार दिखाई दे रहा है।

फिल्म 'नाम बदनाम' का प्रोड्क्शन कार्जड्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के निर्माता शिवम गोयल और शव्या गोयल हैं। विष्णू शंकर बेलु ने इस मूवी का डायरेक्शन किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

अंडरवर्ल्ड  सरगना के किरदार में काजल राघवानी

फिल्म मेकर ने कहा कि हमने एक शानदार फिल्म बनाई है जो दर्शकों जरुर पसंद आएगी । इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी का किरदार जो अंडरवर्ल्ड की सरगना बनी हैं। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट गौरव झा खाकी वर्दी में पुलिस ऑफीसर का किरदार निभा रहे हैं । जो डायना यानी काजल राघवानी के साथ फाइट करते दिख रहे हैं ।

YouTube video player

 

फिल्म नाम बदनाम में काजल राघवानी और गौरव झा के अलावा देव सिंह हीरा यादव और विष्णु शंकर बेलु भी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का म्यूजिक धनंजय मिश्रा का है। कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता है। फिल्म की स्टोरी मनोज कुशवाहा ने लिखी है ।
 

ये भी पढ़ें - 

करीना कपूर के चाचा को घर चलाने बेचने पड़े थे पत्नी के गहने, जेनिफर के निधन के बाद टूट गए थे शशि कपूर