सार
कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने एक पोर्टल को बताया कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला पार्टी को करना है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kangana Ranaut to contest Lok Sabha election on BJP ticket । कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर लगभग मुहर लग गई है। उनके पिता ने इस बारे में एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना के पिता अमरदीप ने बताया है कि मणिकर्मिका एक्ट्रेस अगले साल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने एक पोर्टल को बताया कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला पार्टी को करना है। रविवार को कंगना ने कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। इसके बाद से ही कंगना के बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, अब उनके पिता ने साफ कर दिया है कि वह अगले साल चुनाव लड़ेंगी।
पीएम मोदी की हैं बड़ी फैन
कंगना रनौत बीते 9 सालों से पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं । वे अक्सर मोदी सरकारी की योजनाओं का खुलकर सपोर्ट करती हैं। वहीं उनकी हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटी ने लोकसभा चुनावों में उनके पार्टीसिपेशन के बारे में इशारा कर दिया दिया है ।
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत को आखिरी बार एरियल एक्शन फिल्म तेजस में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो गई थी । वह अगली बार खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये फिल्म पहले नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज़ को 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक और महिमा चौधरी भी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें-
SRK की Dunki के नए गाने Banda ने मचाई धूम, शाहरुख खान की आशिकी, दिलजीत दोसांझ की आवाज़ ने बांधा समां
'Dunki के 'ओ माही' गाने पर शाहरुख खान के साथ झूमा दुबई, आइकॉनिक पोज ने बनाया माहौल