Queen 2 की शूटिंग कंगना रनौत नवंबर 2025 में शुरू करेंगी, डायरेक्टर विकास बहल की स्क्रिप्ट पूरी हुई। इसके बाद कंगना आर माधवन के साथ 2026 में 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग करेंगी, जहां पहली बार उनका ट्रिपल रोल देखने मिलेगा।
KNOW
Queen 2 And Tanu Weds Manu 3 Update: पिछली बार डिजास्टर फिल्म 'इमरजेंसी' में नज़र आईं कंगना रनौत ने धमाकेदार वापसी की तैयारी कर ली है। उनकी एक नहीं, बल्कि दो फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है। खास बात यह है कि कंगना इन दोनों फिल्मों की शूटिंग बैक टू बैक करेंगी। इनमें से एक है 'क्वीन 2', जो 2014 में रिलीज हुई 'क्वीन' का दूसरा पार्ट है और दूसरी है 'तनु वेड्स मनु 3' , जिसके पहले दो पार्ट क्रमशः 2011 और 2015 में आ चुके हैं।
कंगना रनौत कब करेंगी 'क्वीन 2' की शूटिंग?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, कंगना रनौत इसी साल नवम्बर में 'क्वीन 2' की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसे पहले पार्ट की तरह विकास बहल ही डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "विकास बहल ने 'क्वीन 2' की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है। फिलहाल वे इसके लिए यूएस में रेकी कर रहे हैं। पहले पार्ट की तरह सीक्वल की कहानी भी भारत और विदेशों में सेट होगी। विकास बहल और उनकी टीम ने लंदन को एक इंटरनेशनल लोकेशन के तौर पर चुना है।"
इसे भी पढ़ें : ‘राजनीति सबसे ज्यादा शोषण वाली जगह, आप कुछ भी करो गालियां पड़नी हैं’
कंगना रनौत 'तनु वेड्स मनु 3' कब शूट करेंगी?
इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया है कि 'क्वीन 2' पूरी करने के बाद कंगना रनौत 'डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग करेंगी और एक बार फिर उन्हें आर. माधवन के साथ उन्हें देखा जाएगा। आनंद एन. राय ने 'तनु वेड्स मनु 3' की स्क्रिप्ट लिख ली है और वे अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' की रिलीज के बाद 2026 की शुरुआत में इसे फ्लोर पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।"
इसे भी पढ़ें : kangana Ranaut को राजनीति में नहीं आ रहा मजा, खुद बताई हैरान करने वाली वजह
'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'क्वीन' 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में नेट 61 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 95 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। 2011 में रिलीज हुई 'तनु वीड्स मनु' ने भारत में नेट 36.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' नाम से 2015 में आया था, जिसने भारत में नेट 150.8 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 255.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
