110

करन जौहर ने पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रिएक्ट किया है ।  अपने सोशल मीडिया नोट में उन्होंन कहा है कि  'प्यार हमेशा नफरत को मात देता है'।

Subscribe to get breaking news alerts

210

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस मूवी को हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों ने का विरोध का सामना करना पड़ा है। ये मूवी कल यानि  25 जनवरी को रिलीज़़ हुई है। 

310

पठान बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है, YRF के अनुसार पहले दिन भारत में 57 करोड़ कमाए हैं । 

410

 वहीं करन द्वारा 'एक दिन में 100 करोड़ और उससे अधिक की कमाई (दुनिया भर में आंकड़े)' के लिए तारीफ की है। वहीं इस कलेक्शन पर किंग खान भी एक्साइटेड हो गए हैं।  उन्होंने इसे 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' कहा है।

510

पठान से शाहरुख खान का एक पोस्टर शेयर करते हुए, करन जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "Hits beyond a century!!! एक दिन में ₹100 करोड़ और उससे अधिक ! GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) मेगा स्टार SRK,  फिल्म मेकर ने आगे लिखा, "प्यार हमेशा नफरत को मात देता है ! इस तारीख को नोट करें ..."

610

करन जौहर ने पठान के कलाकारों के साथ-साथ सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा की भी जमकर तारीफ की है।

710

बुधवार को इंस्टाग्राम पर करण ने एक लंबा नोट लिखा था, जहां उन्होंने सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा की तारीफ की थी। उन्होंने पठान को 'सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर' भी बताया है। कहा। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए करन ने इसके कैप्शन में लिखा था, "मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने फिल्मों के लिए इतना क्रेज कब देखा था। 

810

यश राज फिल्म्स के रूप में, पठान ने हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के बाद घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 57 करोड़ रुपए कमाए हैं। 
 

910

शाहरुख, दीपिका और जॉन के साथ, फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने अहम किरदार अदा किए हैं ।
 

1010


किंग खान की लगभग चार साल पहले ज़ीरो (2018) रिलीज़ हुई थी । इसके बाद उनकी  फैंस को उनकी मूवी का इंतज़ार था।