सार
'मुझे अक्षय कुमार जितनी फीस मिलनी चाहिए' ऐसा करीना कपूर कहती हैं। बगल में अक्षय कुमार बैठे हैं। एक और एंकर हैं। वह अक्षय कुमार से पूछती हैं- 'यह आपको ओके है ना?' अब अक्षय क्या कहें? अक्षय से ही यह सवाल क्यों, क्योंकि अक्षय का अपना प्रोडक्शन हाउस है। वह कल को करीना को लेकर फिल्म बनाए तो उन्हें अपनी फीस जितना पैसा करीना को भी देना होगा।
लेकिन अक्षय कुमार चालाक हैं। उन्होंने कहा- "ओके, एक काम करते हैं। मेरा और करण जौहर का साथ में प्रोडक्शन हाउस है। हम पैसा लगाकर फिल्म बनाते हैं। मैं फीस नहीं लूंगा। उस फिल्म से जो भी प्रॉफिट होगा, उसमें फिफ्टी- फिफ्टी कर लेंगे। ओके ना?" अब करीना हिचकिचाती हैं। अब अक्षय "अरे अब तुम क्यों हिचकिचा रही हो'' कहकर चिढ़ाते हैं। "मैं हीरो हूं, मैं क्यों पैसा लगाऊं? मैं हीरोइन हूं, आर्टिस्ट." ऐसा कहती हैं। अक्षय मानने वाले नहीं। फिर करीना कहती हैं "तो मेरी सेक्रेटरी सोनल है, इस बारे में एग्रीमेंट कर लेना"। लेकिन अक्षय और भी स्मार्ट। "सोनल स्मार्ट है, वह इस डील के लिए नहीं मानेगी" ऐसा कहते हैं अक्षय। आखिर में करीना इस फिफ्टी - फिफ्टी डील के लिए मान जाती हैं।
पैसा लेकर एक्टिंग करके निकल जाना आसान है। लेकिन सच में पैसा लगाकर फिल्म बनाना मुश्किल। घाटा हुआ तो लगाया हुआ सारा पैसा डूब गया, यह करीना को भी पता था। इसलिए मुनाफा होने की संभावना होते हुए भी फिल्म बनने के बाद पैसा बांटने की जिम्मेदारी खुद पर न लेना चाहती थीं करीना। यह सब ठीक है। अक्षय जितनी फीस तो मुझे भी मिलनी चाहिए, ऐसा करीना कहने का क्या कारण? कारण यह है कि अक्षय कुमार की फीस करीना की फीस से दस गुना ज्यादा है।
एक फिल्म के लिए ₹ 10- 15 करोड़ कमाने वाली चंद अभिनेत्रियों में करीना कपूर एक हैं। "मुझे उतना चाहिए! मेरे हिसाब से यह मेरे अभिनय से जुड़ा हुआ नहीं है। मैं जो फिल्में चुनती हूं, वह पैसे से जुड़ी हुई नहीं होती हैं। मुझे अगर कोई किरदार पसंद आता है तो कम फीस में भी काम कर सकती हूं। यह मेरे मन की स्थिति पर निर्भर करता है। वह फिल्म कौन सी है, वह किरदार मुझे क्या दे रहा है, इस पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि मैं उस मुकाम पर हूं। हां, अगर कोई बड़ी कमर्शियल फिल्म हुई तो शायद मैं कितनी भी फीस मांग लूं, कम है!" ऐसा करीना ने एक बार कहा था।
वहीं अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 60 करोड़ से 140 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। यानी करीना की फीस से लगभग दस गुना ज्यादा। यह साल में चार-पांच फिल्में करते हैं। इस हिसाब से साल में लगभग 500 करोड़ रुपये कमाते हैं। बॉलीवुड के गारंटी वाले हीरो में अक्षय एक हैं।