सार
हिट अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के फ्लॉप होने की वजह बताई।
करीना कपूर स्टारर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। 'द क्रू' की सफलता के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। 'द क्रू' ने दुनिया भर में 157 करोड़ की कमाई की थी, जबकि 'द बकिंघम मर्डर्स' केवल 14 करोड़ ही कमा पाई। फिल्म की असफलता पर करीना कपूर ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि आजकल हर तरह की फिल्मों के लिए अलग-अलग दर्शक हैं।
करीना ने बताया कि 'द बकिंघम मर्डर्स' एक इंग्लिश डायलॉग वाली भारतीय फिल्म है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के दर्शक कमर्शियल फिल्मों के दर्शकों से अलग हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी, लेकिन अभी तक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी एम्मा डेल्समान ने की है। करीना कपूर ने ही इस फिल्म का निर्माण भी किया है। 'द बकिंघम मर्डर्स' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म विश्लेषकों के अनुसार, शुरुआत में फिल्म को थिएटर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
करीना कपूर की हालिया फिल्म 'द क्रू' हिट रही थी। कृति सैनन और तब्बू ने भी इस फिल्म में अहम भूमिकाएँ निभाई थीं। राजेश कृष्णन ने फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म ने सभी को चौंकाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द क्रू' ने भारत में ही 100 करोड़ के करीब कमाई की थी। यह फिल्म एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अनुज राकेश धवन ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की है। दिलजीत दोसांझ ने भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तब्बू ने गीता सेठी, करीना कपूर ने जैस्मीन कोहली और कृति सैनन ने दिव्या राणा का किरदार निभाया है।