कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की बहन डॉ. कृतिका तिवारी की शादी हो गई है। गुरुवार को ग्वालियर में उनकी तेजस्वी सिंह के साथ उनकी शादी की रस्में पूरी हुईं, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। देखें कृतिका और तेजस्वी की शादी की तस्वीरें..

गुरुवार को दिन में हुई कार्तिक आर्यन की बहन की शादी
कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका की शादी गुरुवार (4 दिसंबर) को दिन में हुई। तेजस्वी सिंह बरात लेकर कृतिका को अपनी दुल्हन बनाने तिवारी परिवार के द्वार पर पहुंचे।
गुरुवार रात हुई कृतिका तिवारी की वेडिंग पार्टी
गुरुवार रात कृतिका तिवारी और तेजस्वी सिंह की वेडिंग पार्टी हुई, जिसमें कार्तिक आर्यन मौजूद रहे। वे एकदम डेसिंग लुक में नज़र आ रहे थे। शादी के दौरान जहां कार्तिक ने हल्के पीच कलर का एम्ब्रायडरी किया हुआ कुर्त्ता पहना था। तो वहीं पार्टी में उन्हें ब्लैक ब्लेजर-पेंट और ग्रे टी-शर्ट में देखा गया।
बहन की वेडिंग पार्टी में रात 9 बजे पहुंचे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका की वेडिंग पार्टी में रात करीब 9 बजे पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्हें वहां देखकर उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया। कार्तिक ने सभी के साथ सेल्फी क्लिक कराई और पार्टी एन्जॉय की। कार्तिक और कृतिका पैरेंट्स डॉ. मुनीश तिवारी और माला तिवारी भी इस मौके पर वहां मौजूद थे।
शादी के दौरान कैसा था कृतिका तिवारी का आउटफिट
कृतिका तिवारी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। इनमें देखा जा सकता है कि उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था, जबकि उनके पति मैचिंग शेरवानी में नज़र आए। दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
शादी की तस्वीरों में दिखा दूल्हा-दुल्हन का खूबसूरत अंदाज़
शादी की तस्वीरों में दुल्हन डॉ. कृतिका तिवारी और दूल्हा तेजस्वी सिंह का खूबसूरत अंदाज़ देखने को मिल रहा है। कहीं वे एक-दूसरे को प्यार से देखते हुए पोज दे रहे हैं तो कहीं कैमरे को देखकर स्माइल कर रहे हैं।
कौन हैं कार्तिक आर्यन के जीजा तेजस्वी सिंह?
कार्तिक आर्यन के जीजा तेजस्वी सिंह पेशे से एयरलाइन पायलट हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1842 फॉलोअर्स हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।