- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन हैं ये सेलेब्स, जो साल 2025 में बनने जा रहे पेरेंट्स, लिस्ट में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल का भी नाम
कौन हैं ये सेलेब्स, जो साल 2025 में बनने जा रहे पेरेंट्स, लिस्ट में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल का भी नाम
बॉलीवुड के कई स्टार कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने घोषणा की है कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में उनके अलावा किन सेलेब्स का नाम शामिल है।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर या नवंबर में उनके घर किलकारी गूंजने की उम्मीद है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने एक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि उनकी घर में किलकारी कब गूंजेगी।
राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी और साल 2025 में उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की।
अरबाज खान और शूरा खान
अरबाज खान और शूरा खान साल 2023 में शादी के बंधन में बंधी थी। कुछ समय पहले वो बेबी बंप के साथ नजर आईं, जिससे खुलासा हुआ कि वो मां बनने वाली हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बने हैं। कियारा ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था।