शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग इस वक्त पोलैंड (वारसॉ) में चल रही है। वहां से सुहाना खान का लुक लीक हो गया है। इसे देखकर फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। इस समय फिल्म की शूटिंग पोलैंड में चल रही है, जहां से शाहरुख खान के बाद सुहाना खान का फर्स्ट लुक लीक हो गया है। इस फोटो में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया है।

कहां हो रही फिल्म 'किंग' की शूटिंग?

ऑनलाइन वायरल हो रही एक नई तस्वीर में सुहाना खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए एक आउटलेट के बाहर नजर आ रही हैं। यह तस्वीर फिल्म के पोलैंड सेट की बताई जा रही है। हालांकि, लीक हुई तस्वीर, पिक्सेलेटेड और दूर से ली गई है। इस फोटो में एक लड़की डेनिम जींस और सफेद स्वेटर पहने और बालों को पीछे की ओर पोनीटेल में बांधे हुए दिखाई दे रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को यकीन हो गया है कि वो लड़की सुहाना ही हैं। आपको बता दें सुहाना उसी जगह पर शूटिंग कर रही हैं जहां कुछ समय पहले शाहरुख खान ने अपनी शूटिंग पूरी की थी और वहीं से उनका भी पहला लुक लीक हुआ था। उसे शाहरुख खान भी बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें..

8 से 14 सितंबर तक ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होगी ये 7 शानदार फिल्में-वेब सीरीज

कब रिलीज होगी फिल्म 'किंग'?

सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के जरिए उन्होंने ओटीटी डेब्यू किया था। वहीं अब वो अपने पापा शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से थ्रिएटिकल डेब्यू करेंगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'किंग' पहले से ही ऑनलाइन धूम मचा रही है। हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ-साथ जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और राघव जुयाल जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अनिल कपूर फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देंगे।