- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सुनील दत्त ने आग में कूदकर बचाई थी नरगिस की जान, काफी दिलचस्प है कपल की लव स्टोरी
सुनील दत्त ने आग में कूदकर बचाई थी नरगिस की जान, काफी दिलचस्प है कपल की लव स्टोरी
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मां और बीते जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज 42वीं डेथ एनिवर्सरी है। नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था। नरगिस ने 1942 में आई फिल्म तमन्ना से अपने करियर की शुरुआत की थी।
| Published : May 03 2023, 08:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
नरगिस ने 11 मार्च 1958 को सुनील दत्त से की शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प रही। खास बात ये है कि एक बार सुनील ने नरगिज की जान बचाई थी और तब ही से दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे।
दरअसल हुआ ये था कि फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट पर एक आग का सीन फिल्माया जाना था। इसके लिए चारों ओर पुआल बिछाए गए थे। लेकिन इसकी वजह से सेट पर बुरी तरह आग लग गई थी।
फिर जैसे ही आग लगी तो वो देखते ही देखते तेजी से बढ़ने लगी और नरगिस उस आग की लपटों में घिर गईं। इस दौरान सुनील ने अपनी जान की बाजी लगाकर नरगिस की जान बचाई थी।
नरगिस को बचाने की वजह से उन्हें काफी चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था। यहीं से नरगिस, सुनील को पसंद करने लगी और हॉस्पिटल जा कर उनकी देखभाल भी करने लगी थीं।
उसके बाद सुनील ने नरगिस को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया। फिर एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हालांकि 3 मई 1981 को नरगिस का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।