सार
कृति सेनन ने हाल ही में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो राजनीति में शामिल होंगी या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कृति सेनन बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी कनेक्शन के बिना, कृति ने अक्षय कुमार, प्रभास, शाहरुख खान, वरुण धवन और शाहिद कपूर सहित कई बड़े फिल्ममेकर और एक्टर्स के साथ काम किया है। इस समय वो अपने पहले प्रोडक्शन 'दो पत्ती' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, जिसे उन्होंने अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत बनाया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात की और बताया कि क्या वो कंगना रनौत की तरह राजनीति में शामिल होने की इच्छुक हैं या नहीं।
क्या राजनीति में शामिल होंगी कृति सेनन
इसके जवाब में कृति सेनन ने कहा, 'मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती हूं कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आए या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा ना हो। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना चाहती हूं, तो शायद तब (ऐसा सोच सकती हूं)...।'
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय तो उनकी फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को रिलीज हुई है। इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ ही वो 'दो पत्ती' में भी नजर आएंगी। 'द क्रू' को रिया कपूर ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
यह सेलेब्स लड़ेंगे चुनाव
बता दें इस समय बी-टाउन के कई सेलेब्स राजनीति में उतर आए हैं। जहां कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं रामायण के अरुण गोविल भी मेरठ से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ-साथ गोविंदा ने भी एक बार फिर राजनीति में वापसी की है। वो शिवसेना की सदस्यता से चुनाव लड़ सकते हैं।
और पढ़ें..
जानिए किस एक्टर को नितेश तिवारी ने रामायण में भरत के रोल के लिए किया फाइनल?