- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mahavatar Narsimha ने 3 दिन में बजट से 4 गुना कूटे, कमाई की रफ़्तार के आगे 'सैयारा' भी फेल
Mahavatar Narsimha ने 3 दिन में बजट से 4 गुना कूटे, कमाई की रफ़्तार के आगे 'सैयारा' भी फेल
Mahavatar Narsimha Day 3 Collection: 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के बाद 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है। यह बॉलीवुड की सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म बन गई है। डालिए फिल्म की कमाई और 10 सबसे कमाऊ एनिमेटेड हिंदी फिल्मों पर एक नज़र...
'महावतार नरसिम्हा' ने कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' ने तीन दिन में भारत में लगभग 15.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अकेले 11.3 करोड़ रुपए कूटे हैं। जबकि 4.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन फिल्म ने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम वर्जन से किया है। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 29.09 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
'महावतार नरसिम्हा' की कमाई में हर दिन 100 फीसदी की ग्रोथ
'महावतार नरसिम्हा' ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में सीधे 162 फीसदी का उछाल आया और इसने 4.6 करोड़ रुपए कमा डाले। इसी तरह दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में 106.52 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। तीसरे दिन यानी रविवार को इस फिल्म ने देशभर में 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
बजट से 4 गुना कमाई कर चुकी 'महावतार नरसिम्हा'
रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन कुमार निर्देशित 'महावतार नरसिम्हा' का बजट लगभग 4 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से देखें तो भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित यह एनिमेटेड फिल्म भारत में बजट से 4 गुना से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। 'महावतार नरसिम्हा' क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर के महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इनकी 6 फ़िल्में हर दो साल के अंतर से दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
बॉलीवुड की सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सभी एनिमेटेड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब यह सबसे कमाऊ एनिमेटेड हिंदी फिल्म है। टॉप 10 एनिमेटेड बॉलीवुड मूवीज और उनकी कमाई पर डालें एक नज़र :-
- महावतार नरसिम्हा : 11.3 करोड़ रुपए
- हनुमान : 5.38 करोड़ रुपए
- रोडसाइड रोमियो : 4.54 करोड़ रुपए
- छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दम्यान : 4.05 करोड़ रुपए
- मोटू पतलू किंग ऑफ़ किंग्स : 4.44 करोड़ रुपए
- छोटा भीम एंड द थ्रोन ऑफ़ बाली : 3.93 करोड़ रुपए
- रामायण : द लीजेंड ऑफ़ प्रिंस रामा : 3.91 करोड़ रुपए
- छोटा भीम हिमालयन एडवेंचर : 3.9 करोड़ रुपए
- जम्बो : 2.52 करोड़ रुपए
- रिटर्न ऑफ़ हनुमान : 1.85 करोड़ रुपए
'महावतार नरसिम्हा' की कमाई की रफ़्तार 'सैयारा' से ज्यादा
'महावतार नरसिम्हा' की कमाई की रफ़्तार 'सैयारा' के मुकाबले काफी ज्यादा है। 'सैयारा' सिर्फ आंकड़ों में ज्यादा कमाई कर रही है। लेकिन ग्रोथ वाइज देखें तो इसके कलेक्शन में सबसे बड़ा उछाल 9वें दिन आया था, जब इसने 26.5 करोड़ रुपए कमाए थे। यह 8वें दिन की कमाई (18 करोड़) के मुकाबले 47.22 फीसदी ज्यादा था। जबकि ''महावतार नरसिम्हा' बीते दो दिन से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज कर रही है। दूसरे दिन इसकी कमाई में पहले दिन के मुकाबले 162.86 फीसदी की ग्रोथ थी और तीसरे दिन दूसरे दिन के मुकाबले इसकी कमाई में 106.52 प्रतिशत का उछाल आया था। ''महावतार नरसिम्हा' के तीनों दिन का कलेक्शन इस प्रकार है:-
- पहला दिन : 1.75 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन : 4.6 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन : 9.5 करोड़ रुपए
कुल कमाई : 15.85 करोड़ रुपए।