- Home
- Entertianment
- Bollywood
- यूं छुपाया मलाइका अरोड़ा ने बिना मेकअप फेस, इस TV हसीना ने मारे जमकर पोज, PHOTOS
यूं छुपाया मलाइका अरोड़ा ने बिना मेकअप फेस, इस TV हसीना ने मारे जमकर पोज, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा कुछ घंटे योगा क्लास के बाहर नजर आई। बिना मेकअप मलाइका अपना अपना सिर झुकाकर चलती दिखीं। मलाइका के अलावा करिश्मा तन्ना, अनन्या पांडे, सोहा अली खान सहित कई सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। देखें सेलेब्स की फोटोज…
- FB
- TW
- Linkdin
)
50 साल की मलाइका अरोड़ा कुछ समय पहले बांद्रा में योगा क्लास के बाहर नजर आईं। इस दौरान वह बिना मेकअप दिखी। वहीं, टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जिम के बाहर स्पॉट हुईं।
योगा क्लास के बाहर दिखीं मलाइका अरोड़ा बिना मेकअप भी खूबसूरत नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जिम के बाहर स्टाइलिश पोज देती नजर आईं। करिश्मा भी बिना मेकअप ही दिखीं।
सोहा अली खान अपनी दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर नजर आईं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पलक तिवारी बांद्रा के एक रेस्त्रां से बाहर आती नजर आईं। खुले बाल और स्टाइलिश जीन्स-टॉप में पलक बेहद खूबसूरत दिखीं।
चित्रागंदा सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उन्होंने जीन्स, जैकेट और गॉगल कैरी कर रखा था। वे बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं।
अनन्या पांडे भी एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान वह अपनी ही धुन में दिखी। अनन्या भी बिना मेकअप थीं।
टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर बांद्रा में नजर आई। स्टाइलिश आउटफिट और खुले बालों में जिया ने कैमरामैन्स को जमकर पोज दिए।
ये भी पढ़ें...
भर-भर कमाई पर Animal इन 6 मूवी से पीछे, SRK 600 Cr+ पर TOP 3 में नहीं
6 सुपरस्टार की वो फिल्म जो 40 Cr में बनी और BO पर ताबड़तोड़ छापे नोट