अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में 'هههههه' लिखकर सभी को उलझन में डाल दिया है. क्या है इस पोस्ट का मतलब, फैन्स लगा रहे हैं अटकलें.

​बॉलीवुड में इन दिनों सबसे चर्चित विषयों में से एक है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप. एक दशक से रिलेशनशिप में रहे इस कपल के अलग होने की खबरें अब कन्फर्म हो गई हैं. अर्जुन कपूर पहले ही खुद को सिंगल बता चुके हैं. खुद से दस साल बड़ी मलाइका के साथ एक दशक तक लिव-इन में रहने वाले अर्जुन ने भी ब्रेकअप पर बात की है. मलाइका भी कई बार अलग-अलग तरीकों से अपने सिंगल होने का इशारा कर चुकी हैं. 50 की उम्र में भी अपने बोल्ड लुक्स और कपड़ों से फैन्स का दिल जीतने वाली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हॉट एंड बोल्ड लेडी के तौर पर फेमस हैं. अर्जुन कपूर की डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें हमेशा चर्चा का विषय रही हैं. 

अब एक्ट्रेस ने एक नई पोस्ट शेयर की है. इसमें सिंगल और इन रिलेशनशिप का ऑप्शन है. दोनों को खाली छोड़कर एक्ट्रेस ने तीसरे ऑप्शन पर क्लिक किया है. इसमें 'هههههه' लिखा है. अब फैन्स सोच में पड़ गए हैं कि आखिर एक्ट्रेस क्या कहना चाह रही हैं. अर्जुन कपूर के सिंगल होने की घोषणा के बाद मलाइका का ये पोस्ट कहीं व्यंग्य तो नहीं, इसी उलझन में फैन्स हैं. वैसे, इनके ब्रेकअप की खबरें पहले भी उड़ चुकी थीं. बाद में दोनों साथ भी दिखे थे. लेकिन आखिरकार ये खबरें सच साबित हुई हैं. खैर, 50 साल की मलाइका और अर्जुन कपूर की खबरें हमेशा फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय रहेंगी. अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर मलाइका आज भी इसी अंदाज़ को बरकरार रखे हुए हैं. कभी-कभार पूरे कपड़ों में दिखने पर ट्रोल भी हो जाती हैं, इतना कि फैन्स उनके ड्रेसिंग सेंस के आदी हो चुके हैं.

अब सिंगल होकर मलाइका बार-बार अपने सिंगल होने पर ज़ोर दे रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक टी-शर्ट पर भी ऐसा ही मैसेज लिखा था. 'मैं अब बोरिंग बेबी हूं. पैसा कमाना और घर आना, बस यही काम है', ऐसा लिखा था. पहले ही एक्ट्रेस ने शराब न पीने की कसम खाई थी. लेकिन टी-शर्ट पर लिखा ये मैसेज खूब वायरल होने के साथ-साथ ट्रोल भी हो रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि दस साल छोटे लड़के के बाद अब कितने साल छोटा लड़का ढूंढ रही हो? बोर हो तो ऐसे क्यों दिखाना? ये क्या तीसरे के लिए ऑफर दे रही हो? ऐसा भी पूछा जा रहा है.

हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया था. 'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने अपने स्वास्थ्य पर बात की. उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन के साथ-साथ हाशिमोटो नाम की बीमारी से भी जूझ रहे हैं. ये एक तरह की थायरॉइड बीमारी है, जिसमें वज़न भी बढ़ता है. इससे मेरे शरीर को काफी परेशानी हो रही है. मुझे 30 साल की उम्र में ये बीमारी हुई थी. मेरी मां मोना कपूर और बहन अंशुला कपूर को भी ये बीमारी है, ऐसा उन्होंने बताया था. 

View post on Instagram