सार
अमिताभ बच्चन ने हमशक्ल शशिकांत पेडवाल की रिक्वेस्ट पर उनके साथ पोज़ दिए हैं। इस दौरान उनका ये फैन बिल्कुल मिलेनियम स्टार को कॉपी करते हुए दिखाई दिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amitabh Bachchan and Doppelganger Shashikant Pedwal posed together : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल ( doppelganger ) के रूप में जाने जाने वाले शशिकांत पेडवाल ( Shashikant Pedwal ) ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मिलेनियम स्टार के पैर छूते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो में, अमिताभ बच्चन पठानी कुर्ता- पैजामा और कोटी पहने दिख रहे हैं। चरण स्पर्श करने के बाद शशिकांत पेडवाल के साथ अमिताभ बच्चन ने फोटो खिंचवाई। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गुरुदेव और आप सबके आशीर्वाद से आज 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए।"
ISPL के प्रमोशन में व्यस्त हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अपनी शूटिंग के अलावा इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग को भी टाइम दे रहे हैं । हाल ही में उन्होंने अपनी एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की थी। इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन ने कॉमेन्ट सेक्शन में लिखा, "शानदार कैप, आश्चर्य है कि आपको यह कहां से मिली!" अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई दिया, "आप।" तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "आईएसपीएल माझी मुंबई हमारी टीम कोलकाता से भिड़ेगी।"
ISPL में बॉलीवुड और साउथ स्टार का मालिकाना हक
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। ISPL का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगा । टी10 लीग की शुरुआत श्रीनगर के वीर बनाम माझी मुंबई ( Majhi Mumbai ) के बीच मैच से हुई थी। ISPL टीमों का मालिकाना हक हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टारों के पास है। अमिताभ बच्चन माझी मुंबई के मालिक हैं। अक्षय कुमार श्रीनगर के वीर ( Srinagar Ke Veer ) टीम के मालिक हैं। ऋतिक रोशन बैंगलोर स्ट्राइकर्स ( Bangalore Strikers ) की ऑनरशिप रखते हैं। तमिल स्टार सूर्या चेन्नई सिंघम (Tamil star Suriya Chennai Singhams) के मालिक हैं। राम चरण फाल्कन राइजर्स हैदराबाद ( Ram Charan Falcon Risers Hyderabad ) के स्वामी हैं जबकि सैफ अली खान और करीना कपूर खान मिलकर टाइगर्स ऑफ कोलकाता ( Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, together own Tiigers of Kolkata) का मालिकाना हक रखते हैं।