सार

हाल ही में मौसमी चटर्जी ने अपनी लाइफ के बारे में खुलासा किया है।  मौसमी ने कहा कि “एक एक्ट्रेस के रूप में मैंने कभी अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया। महेश भट्ट ने एक बार कहा था कि जब भी आपका करियर ऊपर जाता है तो आप प्रेग्नेंट हो जाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क : मौसमी चटर्जी ( Moushumi Chatterjee) बॉलीवुड की टेलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। उन्होंने अपने समय में सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है। रोटी कपड़ा और मकान और कच्चे धागे जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई थी । एक्टेस ने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में उन्हें पीकू और गोयनार बक्शो में देखा गया था । मौसमी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट ने एक बार उनकी प्रेग्नेंसी को करियर में बाधा बताया था है। उन्होंने यह भी कहा कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने कभी अपना 100 फीसदी नहीं दिया।

महेश भट्ट ने प्रेगनेंसी को बताया था करियर में बाधा

लहरे के साथ एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने अपनी लाइफ के बारे में खुलासा किया है। अपने करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में मैंने कभी अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया। महेश भट्ट ने एक बार कहा था कि जब भी आपका करियर ऊपर जाता है तो आप प्रेग्नेंट हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि ये मेरे करियर में बाधाएं हैं। मैंने उसे सही किया और कहा कि उन्होंने मेरे जीवन में रंग जोड़े हैं।”

मौसमी चटर्जी ने यह भी कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्में मेरा करियर है। मैं कभी किसी दबाव में नहीं थी, क्योंकि मैं जो चाहती थी, वह मेरे पास पहले से ही था। मैंने कभी अपने करियर और अपने स्टारडम को अहमियत नहीं दी।

मौसमी के प्रेगनेंट होने से मनोज कुमार हो गए थे परेशान

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब फिल्म इंडस्ट्री उनसे नाराज़ हो गई थी । मौसमी चटर्जी ने खुलासा किया, “मनोज कुमार उनसे बहुत परेशान थे क्योंकि वे रोटी कपड़ा और मकान के दौरान प्रेगनेंट हो गई थी । इसके बाद उन्होंने सबको ट्राफी दी लेकिन मौसमी चटर्जी को छोड़ दिया था । इसके बाद शशि कपूर ने उन्हें बताया था कि आपने पूरी इंडस्ट्री को परेशान कर दिया है, 'सबको ट्रॉफी मिली लेकिन आपको नहीं मिली। आप पर 20-30 हजार कौन खर्च करेगा ?” वहीं सनी देयोल स्टरर घायल के लिए सभी को अवॉर्ड मिला, मुझे अवॉर्ड फंक्शन के लिए बुलाया गया था लेकिन मुझे ट्रॉफी नहीं दी गई ।

मौसमी चटर्जी को हाल ही में गोयनर बक्शो में उनकी  एक्टिंग के लिए तारीफ मिली।  एक्ट्रेस  को 2015 की फिल्म पीकू में भी देखा गया था।

ये भी पढ़ें-  

Filmfare Awards 2023 : इस फिल्म को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, सलमान खान सहित ये स्टार्स धूम मचाने तैयार