Mother’s Day 2024:  संजय दत्त, सोहा अली खान और अरबाज खान (Sanjay Dutt, Soha Ali Khan, Arbaaz Khan ) सहित कई एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किए हैं।

Mother’s Day 2024: 12 मई 2024 को दुनियाभर में मदर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को खास अंदाज़ में मना रहे हैं। संजय दत्त, अरबाज खान, सोहा अली खान सहित कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मां को याद किया है।

हेमा मालिनी ने लिखा स्पेशल नोट

बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ( Hema Malini ) ने एक्स ( ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनकी मां नज़र आ रही हैं। हेमा ने अपनी मां के सम्मान में एक लंबा नोट लिखा, जिसमें लिखा था, "एक मां वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता।" सीनियर एक्ट्रेस की ये पोस्ट बेहद यूनिक है, इस उम्र में मां के साथ प्यार भरी तस्वीर ने फैंस को इमोशनल कर दिया है।

Scroll to load tweet…

संजय दत्त की याद आई मां

संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) बचपन से ही बिगडैल रवैए के रहे हैं। उनकी मां नर्गिस इस आस में दुनिया छोड़ गईं कि कभी तो संजू सुधर जाएगा। अब जब हालात काबू में है तो नर्गिस दत्त इस दुनिया को अलविदा कह गईं । 12 मई 2024 को मदर्स डे के मौके पर मां की मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट के साथ, उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा, “उस महिला को मातृ दिवस की शुभकामनाएं जिसने मुझे बिना शर्त प्यार करना और दयालुता के साथ रहना सिखाया। तुम्हारी आत्मा उस प्यार में जीवित है जो मैं अपने दिल में रखता हूँ, माँ। हर चीज़ के लिए धन्यवाद, आपसे प्यार।”

View post on Instagram

बाबिल खान पिता इरफान को किया याद

दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी अपने पेरेंटस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए साथ में लिखा, ''सुतापा सिकदर के बिना कोई इरफान नहीं होता. सुतापा सिकदर के बिना कोई अयान नहीं होता। अगर सुतापा सिकदर नहीं होती तो कोई बाबिल नहीं होता। हर दिन मदर्स डे है।”

View post on Instagram

टाइगर श्रॉफ ने मां को दिया स्पेशल मैसेज

टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपनी मां के साथ अपनी एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की है । मोनोक्रोमैटिक तस्वीर में टाइगर को अपनी मां के साथ बेहद स्नेह में देखा जा सकता है। उन्होंने साथ में लिखा, "हैप्पी मामा डे मामा @ayeshashroff।"

जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन के कई अनमोल पलों को समेटे हुए एक वीडियो शेयर किया है। वहीं इस पोस्ट में टाइगर श्रॉफ और कृष्णा भी नज़र आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मां को प्यार और पावर का प्रतीक बताया है ।

View post on Instagram

सोहा अली खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मां शर्मिला टैगोर की तस्वीरों का बंच शेयर किया है। कुछ तस्वीरों में उनकी बेटी इनाया भी हैं।

View post on Instagram

Arbaaz Khan

अरबाज खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां सलमा खान के साथ एक क्यूट सेल्फी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मां"

View post on Instagram

Bhumi Pednekar

भूमि पेडनेकर ने अपनी मां को डेडीकेड करते हुए तस्वीर शेयर की हैं। एक स्टोरी में उन्होंने एक फैन पेज द्वारा संपादित वीडियो क्लिप को फिर से साझा किया। उन्होंने लिखा, "हैप्पी मदर्स डे मां" । इसके साथ ही उन्होंने अपनी चाइल्डहुड की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उनकी मां सुमित्रा पेडनेकर की एक खूबसूरत तस्वीर भी है।