Mother's Day Sp Song :  12 मई 2024 को मदर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है। यदि इस दिन को आप बेहद खास बनाने चाहते हैं तो कुछ चुनिंदा गानों को जरुर अपनी मां के साथ शेयर करें। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mother's Day Sp Song । यूं तो हर दिन मां का ही होता है, लेकिन प्रतीकात्मक तौर पर मदर्स डे ( Mother's Day ) की भी अपनी इम्पोर्टेंस है। मई के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मां के त्याग और समर्पण को याद करते हुए उन्हें खुश रखने की कावयद बच्चे करते हैं।

12 मई को मदर्स डे

साल 2024 में 12 मई को मदर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है। इस दिन अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए बच्चे खूब तैयारी कर रहे हैं। इवेंट कोई भी हो म्यूजिक, सॉन्ग के बिना अधूरा ही रहता है। यदि इस खास दिन को सेलीब्रेट करने के लिए आपने कुछ सोच रखा है तो कुछ चुनिंदा गानों को जरुर इस इवेंट में शामिल करें। यकीन मानें आपके इमोशन को ये गाने मां के साथ जरुर कनेक्ट कर देंगे।

बॉलीवुड में मां के किरदार पर बने कई खूबसूरत गाने

बॉलीवुड की फिल्मों में मां पर बेस्ड (Mother Day Song) में बेहतरान गाने बने हैं। कानों में रस घोलते ये सॉन्ग किसी के मन के तारों झंकृत कर सकते हैं। ये गीत आप अपनी जननी को डेडीकेड कर सकते हैं। मदर इंडिया से लेकर लाडला तक कई फिल्मों में मां का दमदार रोल दिखाया गया है। इसके गाने कभी पुराने नहीं होते हैं।

Movie, फिल्म : Raja Aur Runk ( राजा और रंक,1968 )

Singer, सिंगर : Lata Mangeshkar ( लता मंगेशकर )

Music: Laxmikant Pyarelal ( लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल ) 

Lyrics: Anand Bakshi ( आनंद बख्शी ) 

YouTube video player

Film- Ladla ( लाडला ) 

Title : Teri Ungli Pakad Ke Chala

Singer : Udit Narayan, Jyotsna Hardikar

Music : Anand-Milind

YouTube video player

Song - Luka Chuppi ( लुका छिपी )

Album - Rang De Basanti ( रंग दे बसंती )

Singer - Lata Mangeshkar

Lyrics - Prasoon Joshi

Music Composer - A.R. Rahman

YouTube video player

Film- ABCD 2

Song - Chunar ( चूनर )

Music - Sachin - Jigar

Lyrics - Mayur Puri

Singers - Arijit Singh

YouTube video player

Film - Taare Zameen Par ( तारे ज़मीन पर )

Song - Maa ( मेरी मां )

Singer - Shankar Mahadevan

Lyricist - Prasoon Joshi

Music Director - Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Loy Mendonca

YouTube video player

Film- फटा पोस्टर निकला हीरो 

Singers: Atif Aslam

Music Director: Pritam

Lyrics Writer: Irshad Kamil

YouTube video player

Song : MERI MAA ( मेरी मां ) 

Movie: YAARIYAN ( यारियां ) 

Singer: K.K, Music: PRITAM

Lyrics: IRSHAD KAMIL

YouTube video player

बच्चे पर लाड़ उड़लता ये गाना, मां को खूभ पसंद आता है। 

Movie : Aradhana (आराधना )

Song : Chanda Hai Tu, Mera Suraj Hai Tu ( चंदा है तू ) 

Singer : Lata Mangeshkar

Lyricist : Anand Bakshi

Music : S. D.Burman

YouTube video player


ये भी पढ़ें-

Kangana Ranaut के प्रचार करेंगे Shekhar Suman, ब्लैक मैजिक का लगा चुके आरोप