सार

Movie Swatantrya Veer Savarkar teaser out : फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुडा ने एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है, जिसका नाम इतिहास के पन्नों से हटा दिया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Movie Swatantrya Veer Savarkar teaser out : रणदीप हुडा ( Randeep Hooda ) की अवेटेड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ये फिल्म 22 मार्च 2024 को हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी । फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुडा लीड रोल में हैं। इस मूवी के जरिए वह डायरेक्शन में भी डेब्यू कर रहे हैं।

रणदीप हुडा ने शेयर की इंफर्मेशन

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के टीजर में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'गांधी से नफरत नहीं, अहिंसा से है'। टीजर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो लीडर, एक ने जश्न मनाया और एक को इतिहास से हटा दिया गया. #शहीद दिवस 2024 पर - 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में #स्वातंत्र्यवीरसावरकर के साथ इतिहास फिर से लिखा जाएगा।''

 

View post on Instagram
 

 

वीर सावरकार के स्ट्रगल को किया याद

फिल्म का टीज़र लॉन्च करते हुए, रणदीप ने कहा, "सावरकर ने एक बेहद मुश्किल लाइफ जी है। जैसा कि मैंने अपनी फिल्म के लिए रिसर्च करते समय उनके बारे में और अधिक सीखा, मैं उनकी जबरदस्त तारीफ करने लगा। उनके 140वें जन्मदिन पर हमारी फिल्म की एक झलक शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।"।"

Swatantrya Veer Savarkar की रिलीज़

रणदीप हुडा के साथ उत्कर्ष नैथानी ने इस मूवी का डायरेक्शन किया है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुडा फिल्म्स के साथ लीजेंड स्टूडियो और अवाक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग कंपलीट हो चुकी है। वीर सावरकर इस साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीज़र की रिलीज़ ने छेड़ी नई जंग

स्वातंत्रय वीर सावरकार के टीज़र ने इंटरनेट को पर नई जंग छेड़ दी है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, "कोई नहीं बाद में मांग लेना माफ़ी.." दूसरे ने कहा, "आज, मैं आपको अनफॉलो करता हूं।" तीसरे ने कहा, "एकदम टाइम बदल दिया, जज्बात ही बदल दिया।"