- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मृणाल ठाकुर वर्सेस तृप्ति डिमरी.. बॉक्स ऑफिस की क्वीन कौन-किसने दी ज्यादा हिट?
मृणाल ठाकुर वर्सेस तृप्ति डिमरी.. बॉक्स ऑफिस की क्वीन कौन-किसने दी ज्यादा हिट?
Mrunal Thakur VS Tripti Dimri: मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी की मूवी धड़क 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मौके पर आपको दोनों की हिट-फ्लॉप फिल्में और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

मृणाल ठाकुर-तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट फिल्में
मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के डायरेक्टर विजय कुमार अरोरा हैं। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है। कॉमेडी जोनर की इस मूवी में अजय के साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, मुकुल देव, नीरू बाजवा, कुब्रा सेत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना आदि लीड रोल में हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 में की राइटर और डायरेक्टर शाजिया इकबाल हैं। इसे धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। इसमें तृप्ति के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।
मृणाल ठाकुर की डेब्यू फिल्म
मृणाल ठाकुर ने टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। फिर उन्होंने मराठी सिनेमा में काम किया। 2016 में मृणाल ने फिल्म लव सोनियो से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। 2019 में वे विकास बहल की फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं। इसके बाद वे बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरिज, तूफान, धमाका, जर्सी, लस्ट स्टोरिज 2 सहित अन्य फिल्मों में नजर आईं। वे आखिरी बार 2024 में कल्कि 2898 एडी में कैमियो करती नजर आईं थी। शुक्रवार को उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई।
मृणाल ठाकुर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
मृणाल ठाकुर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो उनकी एकमात्र बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 हिट रही। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 208.93 करोड़ का कलेक्शन किया था इसके अलावा उनकी फिल्म हिट नहीं रही। वहीं, वे हिंदी के साथ कुछ तेलुगु फिल्मों में भी नजर आईं। हालांकि, उनकी साउथ मूवीज भी खास नहीं रही।
तृप्ति डिमरी का एक्टिंग डेब्यू
तृप्ति डिमरी 2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म मॉम में एक छोटे रोल में नजर आईं थीं। इसी साल फिल्म पोस्टर ब्वॉयज आई, जिसमें तृप्ति को लीड रोल करने का मौका मिला। वे 2018 में आई फिल्म लैला मजनू में दिखीं। फिर बुलबुल, किला, एनिमल, बैड न्यूज, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भु्लैया 3 जैसी फिल्मों में दिखीं। वहीं, शुक्रवार को उनकी रोमांटिक फिल्म धड़क 2 रिलीज हुई।
तृप्ति डिमरी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल जबरदस्त हिट रही। डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था और मूवी ने 917.82 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में काम कर तृप्ति हर तरफ छा गई थीं। उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 भी हिट रही। अनीज बज्मी की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ था और इसने 423.85 करोड़ कमाए थे। वहीं, उनकी फिल्म बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रहीं।