- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान की जवान के लिए नई डेट हुई फिक्स, SRK और एटली ने इस वजह से चुनी ये तारीख
शाहरुख खान की जवान के लिए नई डेट हुई फिक्स, SRK और एटली ने इस वजह से चुनी ये तारीख
एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान की जवान की रिलीज को 7 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले किंग खान ने इसे 2 जून, 2023 को रिलीज करने का प्लान किया था । नई रिलीज डेट तय करने के पहले शाहरुख और डायरेक्टर एटली के बीच देर रात तक गहन मंथन हुआ था ।
16

Image Credit : Getty
अगस्त लास्ट वीक में रिलीज़ पर नहीं बनी एक राय
7 सितंबर की डेट फिक्स करने से पहले फिल्म मेकर ने जवान को रिलीज करने के लिए अगस्त के आखिरी सप्ताह पर भी विचार किया ।
26
Image Credit : instagram
जन्माष्टमी पर रिलीज होगी जवान
हालांकि, शाहरुख खान की राय थी कि वे 7 सितंबर की तारीख को फिक्स करें, यह जन्माष्टमी के त्योहार के साथ मेल खाती है।
36
Image Credit : Shah Rukh Khan twitter
सिंतबर में कोई बड़ी फिल्म नहीं होगी रिलीज़
जानकारी के मुताबिक, “सितंबर के पहले वीक के आसपास कोई बड़ी इंडियन या हॉलीवुड रिलीज़ नहीं है ।इस तारीख को ब्लॉक करने की ये भी एक बड़ी वजह थी।
46
Image Credit : Getty
जन्माष्टमी की छुट्टी का मिलेगा फायदा
वहीं किंग खान का मानना था कि 6 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा जवान को मिल सकता है।
56
Image Credit : instagram
प्रभास की सालार देगी टक्कर
जवान के बाद एक बड़ी रिलीज प्रभास की सालार है, जो 28 सितंबर को रिलीज होगी। इससे जवान को तीन वीक का समय मिलता है।
66
Image Credit : instagram
बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर पड़ेगा असर
जवान की रिलीज़ डेट टलने और 7 सितंबर की डेट फिक्स होने पर निश्चित ही कुछ फिल्मों का शेड्यूल बिगड़ सकता है।
Latest Videos