- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सिंदूर, मंगलसूत्र-सुहाग का चूड़ा पहने दिखीं दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह, पति संग बांटी मिठाई, PIX
सिंदूर, मंगलसूत्र-सुहाग का चूड़ा पहने दिखीं दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह, पति संग बांटी मिठाई, PIX
- FB
- TW
- Linkdin
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी कर मुंबई लौट आए हैं। उनकी एयरपोर्ट से फोटोज वायरल हो रही हैं।
नई दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह गोल्डन सूट, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और सुहाग का चूड़ा पहने पति जैकी भगनानी के साथ नजर आईं।
नए नवेले दूल्हा-दुल्हन जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
नई दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सिंदूर लगाए मुस्कराती हुईं बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने फिलहाल हनीमून पर जाने का प्लान कैंसिल किया है। कहा जा रहा है कि दोनों फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के बाद कोई प्लान बनाएंगे।
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी की खुशी में फोटोग्राफर्स को गिफ्ट हंपर दिए।
बता दें कि जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे और सभी ने जमकर एन्जॉय किया था।
ये भी पढ़ें...
'शैतान' बनने आर माधवन को मिली इतनी फीस, Ajay Devgn ने मारा तगड़ा हाथ
कौन बनी Shaitan में अजय देवगन की बेटी, जिस पर हावी होगी शैतानी ताकत
खुल गया शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा के अफेयर का सच, इसने बताया पूरा सच