अभिनेत्री नुसरत भरूचा के उज्जैन महाकाल मंदिर जाने पर विवाद हुआ। मुस्लिम नेताओं ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताकर माफी की मांग की है। नुसरत का मानना है कि भगवान एक है और वह सभी पूजा स्थलों में शांति पाती हैं।
नुसरत भरूचा.. इस खूबसूरत लड़की का नाम फिल्मों और विवादों में अक्सर सुनने को मिलता है। पहले शिवाजी के साथ 'ताजमहल' फिल्म में हीरोइन रह चुकीं नुसरत भरूचा अब बॉलीवुड में एक स्टार हीरोइन बन चुकी हैं। इसी बीच, बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के साथ 'छत्रपति' के रीमेक में भी काम कर चुकीं नुसरत अब मुस्लिम समुदाय की तरफ से तीखी आलोचना का सामना कर रही हैं। नुसरत हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर गई थीं। वहां उन्होंने शिव की विशेष पूजा की। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इसके बाद से ही मुस्लिम लोग नुसरत के खिलाफ काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने नुसरत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नुसरत भरूचा उज्जैन के महाकाल मंदिर गईं। वहां उन्होंने न केवल शिवलिंग की पूजा की, बल्कि चंदन भी लगाया और धार्मिक परंपराओं का पालन किया। इसकी आलोचना करते हुए शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि नुसरत ने जो किया है, वह इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। शरिया के मुताबिक, नुसरत ने जो किया वह एक बड़ा गुनाह है। उन्हें तुरंत मुस्लिम समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। एक्ट्रेस को पश्चाताप के तौर पर कलमा पढ़ना चाहिए।
महाकाल मंदिर का दौरा पहली बार नहीं
हालांकि, नुसरत ने अभी तक इस विवाद पर कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब नुसरत महाकाल मंदिर गई हैं। वह पहले भी कई बार अलग-अलग हिंदू मंदिरों में जा चुकी हैं। साथ ही, एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में दिलचस्प बातें भी की थीं। उन्होंने कहा था कि वह मंदिर, मस्जिद या चर्च, अलग-अलग पूजा स्थलों में शांति पाने में विश्वास रखती हैं।
"मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, जहां भी आपको शांति मिले, आपको वहां जाना चाहिए। अगर मुझे समय मिलता है, तो मैं दिन में पांच बार नमाज पढ़ती हूं। मैं हमेशा मानती हूं कि भगवान एक ही है और उससे जुड़ने के अलग-अलग रास्ते हैं। मैं उन सभी रास्तों को आजमाना चाहती हूं," उन्होंने कहा।
