- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Pankaj Dheer के पहले 6 सुपरस्टार ने गंवाई कैंसर से जान, कम उम्र में ही छोड़ी दुनिया
Pankaj Dheer के पहले 6 सुपरस्टार ने गंवाई कैंसर से जान, कम उम्र में ही छोड़ी दुनिया
Pankaj Dheer Cancer Death: बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण के किरदार से फेमस हुए एक्टर पंकज धीर ने 15 अक्टूबर 2025 को 68 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

पंकज धीर का 68 की आयु में निधन
बीआर चोपड़ा के बेहद पॉप्युलर सीरियल महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को 68 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, एक बार तो वे इस बीमारी को हरा चुके थे, लेकिन कुछ महीनों में कैंसर ने उन्हें फिर से घेर लिया था।
पंकज धीर ने कैंसर से गंवाई जान
लंबे इलाज और सर्जरी के बावजूद महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर को बचाया नहीं जा सका। टीवी की दुनिया के इस सुपरस्टार से पहले भी कैंसर की वजह से कई बड़े सेलेब्रिटी अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां इनमें कुछ प्रमुख स्टार के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं।
नरगिस दत्त 51 की उम्र में गंवाई जान
सुनील दत्त की पत्नी और सुपरस्टार संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का निधन 3 मई 1981 को (पैंक्रियाज) के कैंसर की वजह से हुआ। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं थीं। 51 की उम्र में एक्ट्रेस की मौत ने संजय दत्त को दुखों में डुबो दिया था।
इरफान खान की 53 की उम्र में हुई मौत
बॉलीवुड के सबसे टेलेंटड एक्टर में शामिल इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी। दुनिया भर में अपने शानदार एक्टिंग और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए मशहूर इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को महज 53 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया से विदा ली।
ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
दिग्गज एक्टर और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया ( एक तरह का ब्लड कैंसर) के चलते हुआ। इससे पहले कई सालों तक इस जालेवा बीमारी से जूझते रहे और आखिरकार 67 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
70 साल के विनोद खन्ना की भी कैंसर से हुई मौत
70-80 के दशक के सुपरस्टर विनोद खन्ना का निधन 27 अप्रैल 2017 को ब्लैडर कैंसर की वजह से हुआ था। अक्षय खन्ना के पिता काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। 70 साल के विनोद खन्ना अपने अंतिम समय एकदम कमजोर हो गए थे।
राजेश खन्ना की 69 साल की में हुई मौत
भारत के पहले सुपरस्टार और एक्टर्स में सबसे ज्यादा पॉप्युलर राजेश खन्ना ने भी कैंसर से अपनी जान गंवाई थी। अक्षय कुमार के ससुर ने 69 साल की उम्र में 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया से कूच किया ।
फिरोज खान 69 साल में कह गए गुडबाय
बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश फिल्म मेकर और डायरेक्ट, एक्टर फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 को लंग कैंसर की वजह से निधन हो गया था। 69 साल के एक्टर अपने अंतिम समय बेंगलुरु में इलाज करवा रहे थे।