सार

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सास ने उन्हें आज तक स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अक्सर अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी को देते हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी शादी और उनकी शादी को 19 साल हो चुके हैं। वहीं हाल ही में मृदुला ने एक इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मृदुला का कहना है कि लव मैरिज की वजह से पंकज की मां ने उन्हें आज तक स्वीकारा नहीं है।

मृदुला ने कही यह हैरान करने वाली बात

पंकज की पत्नी मृदुला ने कहा, 'हमें अभी भी स्वीकार नहीं किया गया है। हम सगे-संबंधी नहीं हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में, किसी महिला का निम्न स्तर वाले परिवार में शादी करना अस्वीकार्य है, अगर किसी अन्य महिला की शादी पहले ही बड़े परिवार में हो चुकी है और चूंकि मेरी भाभी की शादी उनके स्थान से ऊपर मेरे परिवार में हुई थी, इसलिए मेरी शादी उनके परिवार में नहीं हो सकी थी, जो कि निचले दर्जे का माना जाता था। मेरी सास ने मुझे आज तक स्वीकार नहीं किया है। उसकी वजह मैंने अभी आपको बताई।'

स्ट्रगल के दिनों में मृदुला ने ऐसे किया था पंकज को सपोर्ट

कौन बनेगा करोड़पति में जब पंकज स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे, तब उन्होंने खुलासा किया था कि मैं 2004 में मुंबई आया था और इसके बाद 2012 में मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम मिला। आठ साल तक किसी को नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा हूं। मुझे कठिनाई का एहसास नहीं हुआ, क्योंकि मेरी पत्नी बच्चों को पढ़ाती थीं। उस समय हमारी जरूरतें सीमित थीं, हम एक छोटे से घर में रहते थे और वो कमाती थी, इसलिए मैं आसानी से रहता था। उनकी वजह से मेरे संघर्ष में, अंधेरी स्टेशन पे सोना नहीं शामिल हुआ।

आपको बता दें पंकज की मृदुला से मुलाकात 1993 में एक शादी में हुई थी। उस समय दोनों कॉलेज में थे। इसके बाद 15 जनवरी 2004 को कपल ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों मुंबई चले गए। फिर दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम आशी त्रिपाठी है।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान ने क्यों कहा था- 'मैं गे नहीं हूं', काजोल को क्यों बताया था अपनी बहन?