- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Param Sundari के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, देखें 6 PHOTO
Param Sundari के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, देखें 6 PHOTO
Sidharth Malhotra-Janhvi Kapoor At Mahakal Mandir: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की सफलता के लिए शनिवार (23 अगस्त) को मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। देखें उनकी तस्वीरें…

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के साथ इस मौके पर फिल्म के अन्य टीम मेम्बर्स भी थे। महाकाल के गर्भगृह से बाहर नंदीगृह से सभी ने बाबा के दर्शन किए और अपनी फिल्म की सफलता की कामना की। जान्हवी ने इस दौरान ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई थी तो वहीं सिद्धार्थ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे थे।
बाबा महाकाल के दरबार में सिद्धार्थ और जान्हवी दोनों उनकी भक्ति में डूबे नज़र आए। बाबा के दर्शन के बाद 'परम सुंदरी' के लीड एक्टर्स ने नंदी जी के कान में अपनी अर्जी भी लगाई। नंदी भगवान शिव के वाहन हैं और कहा जाता है कि उनके कान में अपनी अर्जी कहने से वह भगवान शिव तक पहुंच जाती है।
महाकाल बाबा के मंदिर में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर का स्वागत-सत्कार किया। उन्होंने उन्हें महाकाल नाम से अंकित शॉल पहनाया। जान्हवी और सिद्धार्थ ने उन्हें और मंदिर प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
बात 'परम सुंदरी' की करें तो यह मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। तुषार जलोटा फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह पहला मौक़ा है, जब सिद्धार्थ और जान्हवी किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' के क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। अब यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म का टाइटल मैडॉक फिल्म्स की ही कृति सेनन स्टारर 'मिमी' के गाने 'परम सुंदरी' से प्रेरित है, जिसे ए. आर. रहमान ने कम्पोज किया था। इस कहानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के परम सचदेव और जान्हवी कपूर केरल की खपत्ता सुंदरी दामोदरम पिल्लै के किरदार में नज़र आएंगी। अब देखना यह है कि इस लव स्टोरी को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।