सार

25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की ताबड़तोड़ कमाई 13वें दिन भी जारी रही। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेंगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच 13 दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान कुछ दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, फिल्म ने 13 दिन में 439 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के 13वें दिन की कमाई की बात करें तो इसने 9.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। पठान ने आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर सामने आई है।

पठान के कैमियो स्टार्स की भी हो रही चर्चा

दिलचस्प बात यह है कि पठान की न केवल लीड स्टार्स दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम के प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की जा रही है बल्कि फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और सलमान खान जैसे अन्य स्टार्स भी हैं, जिन्होंने फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है। फिल्म को बड़े पैमाने पर सक्सेस हासिल करने में मदद करने के लिए इनकी भी तारीफ हो रही है। ये फिल्म वाईआरएफ एक्शन या आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जिसमें टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

शाहरुख खान का कमबैक

पठान को कई हाईलाइट्स के साथ इसलिए भी एप्रीशियेट किया गया क्योंकि शाहरुख खान करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। वे आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थी। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने कुछ फिल्मों जैसे ब्रह्मास्त्र, रॉकेट्री में कैमियो भी किया।

पहले दिन पठान ने कमाए थे 55 करोड़

आपको बता दें कि पठान ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म 68 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद फिल्म की कमाई घटती बढ़ती रही। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे हफ्ते के पहले शनिवार को फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, रविवार को फिल्म का कलेक्शन 28 करोड़ रुपए रहा था। सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

 

ये भी पढ़ें..

इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी

Sidharth-Kiara Wedding: शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस की बढ़ाई सुरक्षा, हथियारों के साथ तैनात गार्ड्स

कियारा अडवाणी की हुई चूड़ा और मेहंदी सेरेमनी, सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग लेंगी 7 फेरे

किसी ने 50 किसी ने पहना 30 लाख का लहंगा, जानें 8 हीरोइनों के वेडिंग आउटफिट की कीमत, ये पड़ी सबपर भारी