सार
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की कमाई की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। यही वजह है कि रिलीज के बाद दूसरा सोमवार आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है। इतना ही नहीं, फिल्म अभी 1000 करोड़ क्लब से भी बहुत दूर है।
Pathaan Boxoffice Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की कमाई की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। यही वजह है कि रिलीज के बाद दूसरा सोमवार आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटकर सिंगल डिजिट में रह गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भारत में अब तक करीब 422.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी अभी 1000 करोड़ के आंकड़े से बहुत दूर है।
500 करोड़ के आंकड़े से अभी इतनी दूर :
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने बीते शुक्रवार को 13.50 करोड़, शनिवार को 22.50 करोड़, रविवार को 27.50 करोड़ की कमाई की। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और यह महज 8.25 करोड़ रही। पठान को अभी भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी काफी समय लग सकता है। बता दें कि पिछले 13 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शाहरुख खान की मूवी पठान ने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है।
1000 करोड़ के आंकड़े से बहुत दूर है 'पठान'
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पठान अभी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने से बहुत दूर है। फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और उसे इस क्लब में शामिल होने के लिए अभी 200 करोड़ और कमाने होंगे।
वर्ल्डवाइड इन फिल्मों ने की तगड़ी कमाई :
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो बॉलीवुड से दंगल ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इस मूवी ने 2024 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके बाद बजरंगी भाईजान 969 करोड़, सीक्रेट सुपरस्टार 966 करोड़, पीके 854 करोड़ शामिल हैं। हालांकि, पठान के आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह दंगल को छोड़ कर बाकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
ये भी देखें :