Pathan 2 Update: 'पठान 2' में शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। आदित्य चोपड़ा ने उनसे संपर्क किया है, जिससे स्पाई यूनिवर्स के बड़े विस्तार का संकेत मिलता है।
'पठान 2' इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल कुछ समय पहले इस फिल्म को कंफर्म किया गया था। वहीं अब इसकी स्टारकास्ट की डीटेल सामने आने लगी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ का एक बड़ा एक्टर भी अहम रोल में नजर आ सकता है। इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
कौन लेगा 'पठान 2' में एंट्री?
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने इस सीक्वल में एक अहम भूमिका के लिए जूनियर एनटीआर से संपर्क किया है, जिससे इस फ्रेंचाइजी में उनके किरदार की भूमिका में काफी विस्तार होगा। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभिनेता और स्टूडियो के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। स्पाई यूनिवर्स में अब तक सिर्फ ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान ही अपने किरदारों में वापसी करते नजर आए हैं, लेकिन जूनियर एनटीआर के शामिल होने से हिंट मिलता है कि फिल्मों को आपस में जोड़ने के लिए कोई बड़ी प्लानिंग की जा रही है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब अफवाहें जोरों पर हैं कि ऋतिक रोशन भी अपने किरदार में वापसी करेंगे और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'अल्फा' में कैमियो करेंगे।
ये भी पढ़ें..
Sholay The Final Cut Day 4 Collection: धर्मेंद्र की फिल्म पहले सोमवार ही ढेर, कर पाई बस इतनी कमाई
रणवीर सिंह को मिली नई थ्रिलर फिल्म, धुरंधर 2 और डॉन 3 के बाद इस मूवी से मचाएंगे तहलका
'पठान 2' में क्या होगा जूनियर एनटीआर का रोल?
आपको बता दें शुरुआत में खबरें थीं कि जूनियर एनटीआर के किरदार पर एक अलग स्पिन-ऑफ फिल्म बनने वाली है, जिसका नाम 'एजेंट विक्रम' रखा गया था। हालांकि, 'वॉर 2' को मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद, इस फिल्म को कथित तौर पर रद्द कर दिया गया। अब, इस किरदार को सीधे फ्रैंचाइजी में शामिल करने की प्लानिंग पर काम चल रहा है, जिसमें 'पठान 2' के जरिए उन्हें एक दमदार अध्याय के रूप में पेश किया जाएगा। कास्टिंग डिटेल्स अभी गुप्त रखी गई हैं, लेकिन जूनियर एनटीआर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे या तो पैरेलल लीड रोल निभा सकते हैं या फिर एक ऐसे दमदार विलेन का किरदार निभा सकते हैं, जो सीधे खान के पठान को चुनौती देगा।
