पीएम मोदी से पहले आनंद महिंद्रा दे चुके थे सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी को शाबासी, अटूट भारत को लेकर कही ये बात

| Mar 18 2023, 08:25 PM IST

Snehdeep Singh Kalsi
पीएम मोदी से पहले आनंद महिंद्रा दे चुके थे सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी को शाबासी, अटूट भारत को लेकर कही ये बात
Share this Article
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सार

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, “प्रतिभाशाली स्नेहदीप सिंह कलसी द्वारा इस अद्भुत गायन को देखा । माधुर्य के अलावा, यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना का एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार !

एंटरटेनमेंट डेस्क, PM Modi shared video of singer Snehdeep Singh Kalsi । पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र से पांच भाषाओं में पॉप्युलर बॉलीवुड सांग 'केसरिया' गाते हुए एक सिंगर का वीडियो शेयर किया है। वहीं इससे पहले 16 मार्च को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने  सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी को शाबासी देते हुए उनका वीडियो शेयर किया था। 

PM MODI ने किया ट्वीट किया वीडियो 

Subscribe to get breaking news alerts

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, “प्रतिभाशाली स्नेहदीप सिंह कलसी द्वारा इस अद्भुत गायन को देखा । माधुर्य के अलावा, यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना का एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार !

पीएम द्वारा शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो में मुंबई के सिंगर सबसे पहले मलयालम में केसरिया गाने की शुरुआत करती दिखी । इसके बाद सिंगर तेलुगु, कन्नड़, तमिल में भी इस सांग को पेश करता है । 

 

 

 

बिजनेसमेन आनंद महिंद्रा पहले ही शेयर कर चुके थे  वीडियो

इससे पहले, बिजनेसमेन आनंद महिंद्रा ने भी यह वीडियो शेयर किया था । आनंद महिंदा ने युवा पंजाबी सिंगर की तारीफ करते हुए लिखा था, “बस सुंदर। यह एक अटूट, संयुक्त भारत जैसा लगता है…” ( UNBREAKABLE, united India sounds like…”)

 

 

स्नेहदीप सिंह कलसी ने बताया बड़ी उपलब्धि

पीएम मोदी से तारीफ मिलने के तत्काल बाद, सिंगर ने लिखा, “सराहना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर। आपकी ये शाबासी बहुत मायने रखती है। बहुत खुशी हुई कि यह आप तक पहुंचा और आपने इसका आनंद लिया।

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान को आगे बढ़ाने वाला वीडियो

भारत सरकार ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' नाम का एक अभियान भी चलाया हुआ है। जिसका उद्देश्य "राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की जोड़ी की अवधारणा के जरिए से विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।"

ये भी पढ़ें- 

करीना कपूर के चाचा को घर चलाने बेचने पड़े थे पत्नी के गहने, जेनिफर के निधन के बाद टूट गए थे शशि कपूर