सार
प्रभास की फिल्म 'सालार' रिलीज हो गई है। वहीं लोग भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू..
एंटरटेनमेंट डेस्क. Salaar First Review: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ क्राइम और थ्रिलर का कॉम्बिनेशन है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
क्या है फिल्म 'सालार' की कहनी?
फिल्म की कहानी दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज सुकुमारन) के इर्द- गिर्द घूमती है। कहानी दो सबसे अच्छे दोस्तों के कट्टर दुश्मन बनने की है। कहानी तिनसुकिया से शुरू होती है, जहां देवा अपनी मां के साथ अतीत की यादों के साथ रहता है। उनकी ज़िंदगी में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब न्यू यॉर्क से भारत आई आध्या (श्रुति हासन) की तलाश में गुंडों का एक ग्रुप निकलता है और उसे देवा के यहां छुपाया जाता है। कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि गुंडों का यह ग्रुप वर्धा का है, जो देवा की तलाश में है और वह जानता है कि जहां आध्या होगी, वहीं देवा मिलेगा। आध्या और देवा का क्या कनेक्शन है? दो सबसे अच्छे दोस्त कट्टर दुश्मन कैसे बने? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
प्रशांत नील ने किया है 'सालार' का निर्देशन
KGF जैसे ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी देने वाले प्रशांत नील ने 'सालार' का निर्देशन किया है और एक बार फिर उन्होंने अपनी कला का लोहा मनवाया है। कुछ एक सीन छोड़ दिए जाएं तो सालार आपको पूरे समय कुर्सी से बांधकर रखती है। खासकर प्रभास के सीन्स को उन्होंने इस तरह सजाया है कि उनके स्क्रीन पर आते ही लोग सीटियां बजाने लगते हैं। वहीं फिल्म की थीम के अनुसार उन्होंने लोकेशंस काफी शानदार रखी है।
जानिए 'सालार' में कैसी रही स्टार्स की एक्टिंग
प्रभास देवा के रोल में शानदार दिखे हैं। उनकी एक्टिंग, उनका एक्शन, उनकी डायलॉग डिलीवरी सब जबरदस्त है। फिर भी पृथ्वीराज सुकुमारन उन पर भारी पड़े हैं। उन्होंने वर्धा का रोल बखूबी निभाया है। श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, जॉन विजय और ईश्वरी राव समेत सभी कलाकारों ने अपने-अपने रोल में जान डाल दी है।
और पढ़ें..
23 दिसंबर को होगा 'देवरानी जेठानी 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानिए कहां देख सकते हैं यह फिल्म?