प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी प्रोजेक्ट के ( Project K) का नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। ये मूवी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Prabhas Deepika Padukone Project K will release on 12 January 2024 । प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी प्रोजेक्ट के ( Project K) का नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस मूवी की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। दो भाषाओं में बनने वाली ये मूवी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होगी । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल अदा किया है।

प्रोजेक्ट के, में प्रभास और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ आए हैं, ये मूवी 12 जनवरी, 2024 को थिएटर में रिलीज़ होगी। हिंदी और तेलुगु में बनने वाली फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं। फिल्म के सितारों ने नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस साइंस फिक्शन फिल्म में नया अवतार दिखाया है। स्टार्स ने टैगलाइन के साथ लिखा, 'दुनिया इंतजार कर रही है'।

दीपिका और अमिताभ बच्चन दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज की तारीख का ऐलान किया है। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'टी 4561 - 𝟏𝟐-𝟏-𝟐𝟒 𝐢𝐭 𝐢𝐬!

Scroll to load tweet…

प्रोजेक्ट के की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादकोण ने भी पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर स्पेशल कैप्शन में लिखा, "12.1.2024 #ProjectK हैप्पी महाशिवरात्रि ! 

View post on Instagram

वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, प्रोजेक्ट के का ऐलान प्रोडक्शन बैनर के 50वें वर्ष के दौरान फरवरी 2020 में की गई थी। दानी सांचेज़ लोपेज़ फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं, जो अपने बेहतरीन फिल्मांकन के लिए जाने जाते हैं।

इस साल की शुरुआत में, वैजयंती मूवीज ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर उनके कैरेक्टर की डिटेल शेयर की थी । कई फैंस ने उनके लुक को ड्यून फिल्म सीरीज़ के एक्टर ज़ेंडया के लुक से की थी । दीपिका अपकमिंग के साथ तेलुगु में अपनी शुरुआत करेंगी।

पठान डायरेक्टर की मूवी से होगा मुकाबला

दीपिका पादुकोण को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर पठान में देखा गया था, सिद्धार्थ आनंद की फाइटर भी अगले साल जनवरी महीने में रिलीज हो रही है। ऋतिक रोशन और अनिल कपूर की मूवी फाइटर 26 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होने वाली है। वहीं अमिताभ को आखिरी बार सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फैमिली ड्रामा उंचाई (2022) में देखा गया था।

ये भी पढ़ें-

वेश्याओं से सजी हीरामंडी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला सहित 6 एक्ट्रेस ने दिखाया हॉट लुक