Raid 2: अजय देवगन की मूवी 100 CR पार, 5वें दिन की इतनी कमाई
Raid 2 Day 5 Collection: अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'रेड 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने मंडे टेस्ट में पास होते हुए पांचवें दिन भी शानदार कमाई की। जानिए Raid 2 की लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ...

गुरुवार (1 मई) को मजदूर दिवस के मौके पर रिलीज हुई 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी और यह विक्की कौशल स्टारर 'छावा' (ओपनिंग कलेक्शन : 31 करोड़ रुपए) और सलमान खान की 'सिकंदर' (ओपनिंग कलेक्शन : 26 करोड़ रुपए) के बाद 2025 की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी थी।
'रेड 2' का कलेक्शन दूसरे दिन गिरकर 12 करोड़ पहुंच गया था। लेकिन तीसरे और चौथे दिन इसने बड़ी उछाल के साथ क्रमशः 18 करोड़ रुपए और 22 करोड़ रुपए कूट डाले। इसके चलते फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 71.25 करोड़ रुपए पहुंच गया था।
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, पांचवें दिन इस फिल्म ने तकरीबन 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और भारत में इसका नेट कलेक्शन 79 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
अब बात करते हैं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की । पहले वीकेंड में 'रेड 2' ने ओवरसीज में 13.50 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 84.75 करोड़ रुपए हुआ था। इस तरह पहले वीकेंड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 98.25 करोड़ रुपए हो गया था।
भारत का पांचवें दिन का नेट कलेक्शन (जो कि 7.75 करोड़ है) अकेला ही शामिल कर दिया तो फिल्म की अब तक की वर्ल्डवाइड कमाई ग्रॉस 106 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
'रेड 2' डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म है। यह उनकी 2018 में आई 'रेड' की सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और रजत कपूर की भी अहम् भूमिका है।