राजकुमार राव की 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज शुरुआत की है। पहले दिन फिल्म ने तकरीबन 3.35 करोड़ रुपए की कमाई की है । 

Maalik Box Office Day 1: राजकुमार राव की फिल्म मालिक से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यहां हम मालिक का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी शेयर कर रहे हैं। 

राजकुमार राव दिखे रौद्र रूप में 

राजकुमार राव बड़े पर्दे पर खूंखार रूप में नज़र आए हैं। आमतौर पर बॉलीवुड में एक्शन थ्रिलर फ़िल्में दर्शकों को खूब आकर्षित करती हैं, लेकिन मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत धीमी शुरुआत की है।

मालिक ने पहले दिन की उम्मीद से कम कमाई
राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी के मामले में धीमी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस के ताज़ा अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं। मालिक ने पहले दिन भारत में लगभग 3.35 करोड़ की कमाई की ( ये शुरुआती अनुमान है, 12 जुलाई तक इसमें इजाफा हो सकता है )।

मालिक फिल्म की ऑक्युपेंसी 
शुक्रवार,11 जुलाई 2025 को मालिक की हिंदी में कुल 9.85% ऑक्यूपेंसी मिली है। सुबह के शो: 6.65%,,दोपहर के शो: 11.12%, शाम के शो: 11.78% सीटें रिजर्व रही।

View post on Instagram


तरन आदर्श ने दिए थ्री स्टार रेटिंग
फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श ने मालिक मूवी का रिव्यू शेयर किया है। इसमें कमजोर कहानी लेकिन राज कुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफें की गई हैं। राजकुमार राव की एक्टिंग की दम पर मूवी अपनी कमाई में इझाफा कर सकती है। इसके लिए वीकएंड और रविवार का इंतजार दर्शकों को है। 

Scroll to load tweet…