- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Coolie vs War 2 Day 10 Collection: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, 10 दिन में किसकी फिल्म कमाई में आगे
Coolie vs War 2 Day 10 Collection: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, 10 दिन में किसकी फिल्म कमाई में आगे
Coolie vs War 2 Collection Day 10: रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज को 10 दिन हो गए हैं। दोनों ही फिल्मों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। आइए, देखते हैं इन दस दिनों में कौन सी मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई की है।

एक साथ रिलीज हुई थी कुली और वॉर 2
फिल्म कुली और वॉर 2 एक साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज हुईं थीं। दोनों ने इंडियन के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। हालांकि, वॉर 2 से ज्यादा कुली का धमाका देखने को मिला। आइए, देखते हैं दोनों ही फिल्मों ने 10 दिन में कितनी कमाई की।
रजनीकांत की फिल्म कुली
डायरेक्टर लोकेश कनगराज और रजनीकांत की फिल्म कुली पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है। इसने 65 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। बता दें कि मूवी को तमिल, तेलुगु कन्नड़ के साथ हिंदी में रिलीज किया गया है। मूवी को तमिल में सबसे शानदार रिसपॉन्स मिला।
फिल्म कुली का कलेक्शन
रजनीकांत की कुली ने दूसरे दिन 54.75 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे दिन इसने 39.5 करोड़ कमाए। मूवी ने पहले वीकेंड 229.65 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म का 10वें दिन का कलेक्शन 10 करोड़ रहा।
फिल्म कुली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
लोकेश कनगराज की कुली इंडिया में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने इंडिया में अभी तक 245.50 करोड़ कमा लिए है। वहीं, ग्लोबल लेवल की बात करें तो इसका कलेक्शन 447.5 करोड़ तक पहुंच गया है।
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2
बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए 52 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया। मूवी को हिंदी में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
फिल्म वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म वॉर 2 ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 57.85 करोड़ कमाए थे और तीसरे दिन इसकी कमाई 33.25 करोड़ रही। इसने पहले वीकेंड 204 करोड़ का कलेक्शन किया था, जोकि रजनीकांत की कुली से कम था। वहीं, इसने 10वें दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया।
फिल्म वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 214.50 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 330 करोड़ कमा लिए है। इस मामले में वॉर 2 , कुली से 117.5 करोड़ पीछे चल रही है।