सार
हम सभी अपनी फैमिली मेंबर एक दूसरे से इतने रचे बसे होते हैं कि कभी फीलिंग्स को बहुत गहराई से महसूस ही नहीं कर पाते हैं। हालांकि जब भाई बहन कहीं दूर बस जाते हैं तो हर पल एक दूसरे को मिस करते हैं। बॉलीवुड के ये 12 गाने आपके डियरस्ट को करीब ले आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Raksha Bandhan 2023 Song : भारत में रक्षाबंधन का पर्व भाई- बहन के असीम स्नेह को दिखाता है । ये रिश्ता पूरी जिंदगी एक दूसरे को मज़बूत डोर में बांधे रखता है । मामा और मासी बनने के बाद तो इसमें और प्रगाढ़ता आ जाती है।
हम सभी एक दूसरे से इतने रचे बसे होते हैं कि कभी फीलिंग्स को बहत गहराई से महसूस ही नहीं कर पाते हैं। हालांकि जब भाई बहन कहीं दूर बस जाते हैं तो हर पल एक दूसरे को मिस करते हैं। बॉलीवुड ने भाई बहन के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से फिल्माया है। रक्षाबंधन की थीम पर फिल्माए गए ज्यादातर गाने सुपरहिट है। ये सदाबहार सॉन्ग सुनाई देते ही दिल इमोशन से भर जाता है।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ( Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko) - लता मंगेशकर
PHOOLON KA TARON KA ( फूलों का तारों का ), फिल्म- हरे रामा हरे कृष्णा , सिंगर- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
Mere Bhaiyaa Mere Chanda ( मेरे भैया मेरे चंदा), फिल्म- Kaajal सिंगर- Asha Bhosle
Rang Birangi Rakhi Leke Aayi Bahana ( रंग-बिरंगी राखी लेके ), फिल्म- अनपढ़ (1962), सिंगर- लता मंगेशकर
Behna Ne Bhai Ki Kalai Se ( बहना ने भाई की कलाई से ) फिल्म- Resham Ki Dori, सिंगर- Suman Kalyanpur
Meri Behna Ye Rakhi Ki Laj ( मेरी बहना ये राखी की लाज ) Sachin Pilgaonkar, Tanuja
Hum Behanon Ke Liye (हम बहनों के लिए) फिल्म- Raksha Bandhan, सिंगर- Lata Mangeshkar
Bhai Bahen Ka Pyar भाई-बहन का प्यार, फिल्म- Farishtay- ( 1991)
Chanda Re Mere Bhaiya Se Kahna ( चंदा रे मेरे भैया से कहना ), सिंगर- Lata Mangeshkar, फिल्म Chambal ki kasam |
Ab Ke Baras Bhejo ( अब के बरस भेजो भैया को बाबुल) : Asha Bhosle - Bandini (1963)
MERI BAHENA OH MERI BAHENA - KISHORE KUMAR - DHONGEE ( ढोंगी 1975)
RAKSHA BANDHAN ( रक्षा बंधन ) Raksha Bandhan - Title Track ( Akshay Kumar & Bhumi Pednekar ) Shreya Ghoshal, Himesh R, Irshad K
ये भी पढ़ें-
Dream Girl Day 3: आयुष्मान खुराना की फिल्म की कमाई में 15 फीसदी उछाल, इतना रहा कलेक्शन