सार

रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह की गिरफ्तारी जिस मामले में हुई है, उसमें पुलिस ने 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 2 बाइक्स और 10 सेल फोन जब्त किए हैं। इससे पहले रकुल प्रीत सिंह से ड्रग्स केस से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह कानूनी उलझन में घिर गए हैं। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक ड्रग्स केस के कनेक्शन में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि साइबराबाद पुलिस के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नारकोटिक्स ब्यूरो और राजेंद्र नगर एसओटी पुलिस के साझा ऑपरेशन के बाद अमन प्रीत को अरेस्ट किया गया है। सोमवार यानी 15 जुलाई को हैदराबाद में पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने अमन को गिरफ्तार किया है। यह मामला ड्रग्स तस्करी का है, जो हाल में सामने आया है और 5 लोगों को अब तक इसके कनेक्शन में अरेस्ट किया जा चुका है।

रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह अरेस्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जांच टीम से जुड़े एक पुलिस ऑफिसर ने कहा, "मैं यह तब बता सकूंगा कि अमन इस केस में किससे जुड़ा है, जब हम मामले की जांच करेंगे। हमें यह भी पता करना है कि इस मामले में अमन आरोपियों के साथ कब जुड़ा, जिसमें कुछ नाइजीरियाई और भारतीय भी शामिल हैं। इनमें कुछ आदतन अपराधी भी हैं। लेकिन हमारा मानना है कि यह कनेक्शन डेढ़ साल से हो सकता है। अमन कोकीन लेने के मामले में पॉजिटिव पाया गया है। यह पुष्टि हुई है कि वह एक एक्टर है। उसने यह नहीं बताया है कि वह टॉलीवुड से है या कहीं और से।"

क्या रकुल प्रीत सिंह का भी है इस ड्रग्स केस से कनेक्शन

कुछ समय पहले एक ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा गया गया था। जब पुलिस से पूछा गया कि क्या इस मामले में उनका भी कुछ कनेक्शन है? तो उन्होंने कहा, "उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। हम उनकी जांच नहीं कर रहे हैं। उनका नाम इस मामले में बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है। इसलिए हम इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे।"

क्या है ड्रग्स केस, जिसमें रकुल प्रीत के भाई अरेस्ट हुए?

बताया जा रहा है कि हाल ही में ड्रग्स तस्करी का यह केस सामने आया है। पुलिस ने मामले 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 2 बाइक्स और 10 सेल फोन की जब्ती की है। पुलिस ने जिन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनमें ओनुओहा ब्लेसिंग, अज़ीज़ नोहाम अदेशोला, अल्ला सत्य वेंकट गौतम, सनाबोइना वरुण कुमार और मोहम्मद महबूब शरीफ शामिल हैं, जबकि दो अन्य आरोपी डिवाइन एबुका सूज़ी और एज़ोनिली फ्रैंकलिन उचेन्ना फिलहाल फरार हैं। पुलिस के मुताबिक़, उन्होंने हैदराबाद में 13 कंज्यूमर्स की पहचान की है, जो रईस हैं और तेलंगाना में ड्रग्स के इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस ने इनमें से 6 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है, जो यूरिन टेस्ट के बाद कोकीन पॉजिटिव पाए गए हैं।

और पढ़ें…

कमल हासन की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 CR+ कमा INDIAN 2 लिस्ट में शामिल

Anant-Radhika के रिसेप्शन में रहा इन 10 कपल का जलवा, सब एक से बढ़कर एक!