- Home
- Entertianment
- Bollywood
- रिश्ते में अजय देवगन की साली तो करन जौहर की भाभी लगती हैं रानी मुखर्जी, ऐसी है फिल्म इंडस्ट्री में उनकी रिश्तेदारी
रिश्ते में अजय देवगन की साली तो करन जौहर की भाभी लगती हैं रानी मुखर्जी, ऐसी है फिल्म इंडस्ट्री में उनकी रिश्तेदारी
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 45 साल की हो गई हैं। 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मी रानी 2014 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी कर उनकी पत्नी बनीं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई रिश्तेदार हैं। डालिए उन पर एक नजर...
| Published : Mar 21 2023, 12:50 PM IST / Updated: Mar 21 2023, 12:52 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रानी मुखर्जी फिल्ममेकर करन जौहर की भाभी लगती हैं। दरअसल, करन जौहर की मां हीरू आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा की बहन हैं। इस हिसाब से आदित्य करन के कजिन (मामा के बेटे) हुए और इसी रिश्ते से वे रानी मुखर्जी के देवर हैं।
अजय देवगन रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। दरअसल, अजय की शादी रानी की कजिन (चाचा शोमू मुखर्जी की बेटी) काजोल से हुई है। इस हिसाब से रानी अजय की साली लगती हैं।
'जोधा अकबर' और 'लगान' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर रिश्ते में रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। दरअसल आशुतोष की शादी रानी की चचेरी बहन (अयान मुखर्जी की बहन और देब मुखर्जी की बेटी) सुनीता मुखर्जी से हुई है।
अगर काजोल के रिश्ते से देखें तो मोहनीश बहल रानी मुखर्जी के भाई लगते हैं। दरअसल, काजोल रानी की चाची तनुजा की बेटी हैं, जबकि मोहनीश काजोल की मौसी नूतन के बेटे हैं। इस रिश्ते के हिसाब से मोहनीश ना केवल काजोल के कजिन हैं, बल्कि रानी के भी कजिन हुए।
ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अयान मुखर्जी रानी मुखर्जी के कजिन यानी चचेरे भाई हैं। वे रानी के चाचा देब मुखर्जी के बेटे हैं।
हिंदी और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी रानी मुखर्जी की कजिन सिस्टर हैं। वे रानी के चाचा रोनो मुखर्जी की बेटी हैं।
अब रानी मुखर्जी के फैमिली की हिस्ट्री देखें तो यह सशधर मुखर्जी से शुरू होती हैं, जिनके भाई रवीन्द्रमोहन मुखर्जी थे। सशधर मुखर्जी के तीन बेटे हुए। इनमें से शोमू मुखर्जी की शादी तनुजा से हुई और उनकी दो बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं।
सशधर के दूसरे बेटे का नाम जॉय मुखर्जी था, इनकी शादी नीलम से हुई और उनकी संतान सुजॉय मुखर्जी, सिमरन मुखर्जी और मोंजॉय मुखर्जी हुए।सशधर के तीसरे बेटे देब मुखर्जी की शादी अमृत मुखर्जी से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे अयान मुखर्जी और सुनीता गोवारिकर हुए।
अब आते हैं सशधर के भाई रवीन्द्रमोहन मुखर्जी के परिवार पर। रवीन्द्र के दो बेटे राम मुखर्जी और श्याम मुखर्जी हुए। राम मुखर्जी की शादी कृष्णा से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। रानी मुखर्जी और राजा मुखर्जी। वहीं श्याम मुखर्जी के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
दूसरी ओर रानी के ससुराल यानी चोपड़ा परिवार की बात करें तो यह विलायती राज चोपड़ा से शुरू होता है, जिनके चार बेटे बलदेव राज चोपड़ा, यश चोपड़ा, डी. आर. चोपड़ा और राज चोपड़ा हुए। बलदेव राज चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा हुए, जिनसे उनके दो बच्चे कपिल चोपड़ा और अभय चोपड़ा है। विलायती राज के दूसरे बेटे यश चोपड़ा ने पामेला से शादी की और उनके दो बच्चे आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा हुए। आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी आदिरा है। उदय चोपड़ा ने शादी नहीं की है। डी. आर चोपड़ा और राज चोपड़ा के परिवारों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
और पढ़ें…
सतीश कौशिक की तस्वीर पर फूल चढ़ाते इमोशनल हुए अनुपम खेर, वीडियो देख लोग बोले- दोस्त हो तो ऐसा'
450 करोड़ में बन रही Pushpa 2 The Rule को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का टीजर